Mandsaur: मंदसौर में भारी बारिश का दौर जारी, शिवना नदी का बढ़ा जलस्तर

31

मंदसौर: मंदसौर में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार मुताबिक भारी बारिश (Mandsaur Rain alert) जारी है। जिला मुख्यालय सहित जिलेभर में शुक्रवार को रातभर तेज बारिश जारी रही। इसके बाद शनिवार सुबह भी यह क्रम जारी रहा। रुक-रुक कर कभी तेज तो कभी बूंदाबांदी का दौर जारी रहा। इससे शिवना का जलस्तर बढ़ गया। पशुपतिनाथ मंदिर स्थित छोटी पुलिया डूब गई। कालाभाटा के द्वार भी खोल दिये गये। गांधी सागर बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है।

शनिवार सुबह 8 बजे तक पिछले 24 घंटे में जिले में 2.13 इंच औसत बारिश (Mandsaur Rain alert) दर्ज की गई है। कुल मिलाकर जिले की औसत बारिश का आंकड़ा 23.23 तक पहुंच गया है। यह पिछले साल से 16.24 इंच कम है। लेकिन संभावना है कि यह आंकड़ा अब औसत बारिश के आसपास पहुंच जाएगा। जिले में सबसे ज्यादा सीतामऊ में 32, सुवासरा में 29, मल्हारगढ़ में 25, धुंधका में 24 और संजीत में 24 इंच बारिश हुई है। मौसम विभाग ने शनिवार को पूरे दिन और रात में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और जिले में मध्यम से भारी बारिश (Mandsaur Rain alert) की संभावना जताई है। यहां 4 से 8 इंच बारिश हो सकती है. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तरी बंगाल की खाड़ी और उससे सटे ओडिशा तट के आसपास कम दबाव के क्षेत्र के साथ साइकिक सर्कुलेशन सिस्टम सक्रिय है।

कालाभाटा बांध के गेट खोले गए

शिवना का जलस्तर बढ़ने से कालाभाटा बांध और रामघाट पर पानी की आवक बढ़ गई। जलकल चेयरमैन नीलेश जैन ने बताया कि सुबह आठ बजे गेट आधा इंच खोला गया था। इसके बाद दो गेट तीन फीट खोले गए। इसके बाद भी जलस्तर बढ़ता रहा। बाद में करीब 11 बजे दो गेट छह फीट खोल दिये गये. दोपहर बाद तीन गेट छह फीट खोल दिए गए। इधर, पशुपतिनाथ मंदिर के पास स्थित शिवना की छोटी पुलिया डूब गई। इससे पहले ही पुलिया से आवाजाही रोककर बैरिकेड्स लगाकर पुलिस तैनात कर दी गई थी।

ये भी पढ़ें..दिल्ली: बंदूक की नोक पर व्यक्ति से 1 करोड़ लूटने के आरोप में 2 गिरफ्तार

हाईवे पर गिरा पेड़

इधर, रामटेकरी में हाईवे किनारे मित्र वत्सला के पास एक पेड़ गिर गया। इससे कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन यहां कारोबार करने वाले लोगों को कुछ नुकसान हुआ है।

पानी घरों में घुसने को तैयार

इधर, चंबल में भी पानी की आवक बढ़ गई, जिससे चंबल किनारे के कुछ गांवों में पानी घुसने का खतरा बढ़ गया है। सीतामऊ क्षेत्र के भगोर में आंगनवाड़ी तक पानी पहुंच गया। इसके अलावा अगर थोड़ी और बारिश हुई तो घरों में भी पानी घुस सकता है। पिछली बारिश (Mandsaur Rain alert) से इस गांव में काफी नुकसान हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)