Uttrakhand News: उत्तराखंड में बुधवार यानी 31 जुलाई को हुई 24 घंटे लगातार भारी बारिश के बाद पहाड़ के लेकर मैदान तक पानी पानी है। गढ़वाल, कुमाऊं में हर जगह भारी बारिश का कहर देखने को मिल रहा है। राज्य की सभी नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जिसके देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए जनपद टिहरी गढ़वाल के आपदा प्रभावित क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने मौके पर जाकर निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया।
सीएम धामी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा
इस दौरान उन्होंने लोगों से मिलकर उनका हालचाल जाना। आपदा प्रभावित लोगों को मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। वहीं इसके बाद सीएम धामी प्रदेश में हुई बारिश से हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए देहरादून के आईटी पार्क परिचालन केंदेर पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ की स्थिति का जायजा लिया।
टिहरी और रुद्रप्रयाग में हुआ काफी नुकसान
मुख्यमंत्री धामी ने आईटी पार्क, देहरादून पहुंच कर प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर हो रही बारिश एवं नुकसान का जायजा लिया। साथ ही कहा कि, बुधवार को हुई लगातार भारी बारिश से टिहरी और रुद्रप्रयाग में काफी नुकसान हुआ है। जिसकी भरपाई करने की कोशिश की जा रही है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, टिहरी के बाद मैं रुद्रप्रयाग पहुंचकर वहां का स्थलीय निरीक्षण करूंगा। जहां मेरे साथ पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज एवं रुद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी भी साथ रहेंगे।
ये भी पढ़ें: Amarnath Yatra 2024 : 33 दिनों में 4.76 लाख श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन
बता दें, मुख्यमंत्री धामी ने सभी जिलों के डीएम से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की और उनके जिलों की स्थिति के बारे में और नुकसान के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। साथ ही सभी को भारी बारिश को देखते हुए 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए।