Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशनिकिता तोमर हत्याकांड: फैसले से पहले कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल...

निकिता तोमर हत्याकांड: फैसले से पहले कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात

फरीदाबादः फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड में सुनवाई पूरी हो चुकी है और कुछ ही समय में फैसला सुनाया जाएगा। निकिता की हत्या तौसीफ नामक युवक ने की थी और इसमें उसकी मदद रेहान व अजरु नामक आरोपी ने भी की थी। केस की गंभीरता को देखते हुए फरीदाबाद कोर्ट के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बता दें कि, ये केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में चल रहा है, पांच महीने की अदालती कार्रवाई के बाद आज इस मामले में फैसला आएगा। ये फैसला दोपहर बाद आएगा, इसको लेकर कोर्ट के गेट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

निकिता जिस समय कॉलेज से बाहर निकल रही थी उस समय तौसीफ वे रेहान कॉलेज के बाहर गाड़ी लेकर उसका इंतजार कर रहे थे, जैसे ही कॉलेज के गेट से निकिता बाहर निकली तो सिर्फ ने उसे गाड़ी में बैठाने को लेकर खींचतान की लेकिन निकिता गाड़ी में नहीं बैठी, जिसके बाद तो उसने बंदूक से निकिता तोमर के सिर में गोली मार दी और दोनों गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गए। इस मामले को लेकर देश में बड़ा बवाल मचा था और हरियाणा सरकार को लव जिहाद कानून बनाने की भी चर्चा करनी पड़ी थी। पुलिस ने इस मामले में तौसिफ रेहान और अजरु को गिरफ्तार कर लिया था।

पुलिस ने इस मामले में 11 दिनों के अंदर 700 पेज की चार्जशीट पेश की थी और इसको मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हुई है, जिसके बाद 24 मार्च को इन तीनों आरोपियों के खिलाफ अदालत द्वारा फैसला सुनाया जाएगा। ऐसे में इस फैसले पर फरीदाबाद ही नहीं बल्कि पूरे देश की निगाहें हैं। निकिता के माता-पिता आरोपियों के लिए फांसी की सजा की मांग शुरू से ही करते आ रहे हैं। बता दें कि 26 अक्टूबर 2020 को निकिता की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जब ये वारदात हुई, तब निकिता कॉलेज से अपना पेपर देकर गेट के बाहर निकली थी।

यह भी पढ़ेंः-निकिता हत्याकांडः पिता ने कहा- सरकार ने लव जिहाद कानून न बनाकर किया निराश

इस मामले में पुलिस ने निकिता हत्याकांड के आरोपी तौसीफ और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया था। कथित रूप से लव जिहाद का मामला होने के चलते काफी दिनों तक निकिता के इंसाफ को लेकर फरीदाबाद में जन आक्रोश भी देखने को मिला था। इस बीच सरकार की तरफ से मामले का जल्द निपटारा करने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट में मामला ट्रांसफर कर दिया था।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें