Home देश शिमला में झमाझम बारिश के बाद बदला मौसम, बर्फबारी से खिले पर्यटकों...

शिमला में झमाझम बारिश के बाद बदला मौसम, बर्फबारी से खिले पर्यटकों के चेहरे

snowfall-in-himachal

शिमला: बारिश व बर्फबारी को तरस रहे हिल स्टेशन शिमला में मंगलवार को मौसम मेहरबान हुआ। कई दिनों बाद यहां शुष्क मौसम का दौर खत्म हुआ और जमकर मेघ बरसे। ओलावृष्टि से पूरा शहर सफेद हो गया। आलम यह रहा कि शहर में कुछ समय तक वाहनों की आवाजाही भी ठप पड़ गई और शहर के मुख्य व अंदरूनी सड़कों पर लम्बा जाम लग गया। सुबह के समय यहां मौसम साफ था और धूप खिली थी। दोपहर को एकाएक मौसम के तेवर बदले और झमाझम बारिश के साथ ओले गिरने लगे। देखते ही देखते शिमला व आसपास के क्षेत्र में बर्फ की तर्ज़ पर सफेद चादर बिछ गई।

शिमला घूमने आए सैलानियों ने ऐतिहासिक रिज मैदान पर खूब मस्ती की। तेज़ ओलाबारी से शहर के कुछ स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई। शाम तक यहां ओलाबारी के साथ बारिश का दौर चला, जिससे तापमान में काफी गिरावट आ गई है। शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में ओलावृष्टि से सेब समेत अन्य फलों एवं फसल को नुकसान पहुंचा है। मौसम विभाग के मुताबिक शिमला में 19 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। शिमला में आज अधिकतम तापमान लुढ़ककर 20 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

ये भी पढ़ें..तापस मंडल की डायरी से सामने आए कई संदिग्ध नाम, बेटे बृजेश पर CBI की नजर

इस बीच राज्य के मैदानी व मध्यप्रवतीय क्षेत्रों में वर्षा और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में हल्का हिमपात हुआ है। मनाली में 13 मिलीमीटर वर्षा हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी हुई है। विभाग के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन दिन मौसम के साफ रहने का अनुमान है। पहाड़ी इलाकों में 25 फरवरी से मौसम फिर करवट लेगा और कई स्थानों पर बारिश एवं बर्फबारी होगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version