Home फीचर्ड तापस मंडल की डायरी से सामने आए कई संदिग्ध नाम, बेटे बृजेश...

तापस मंडल की डायरी से सामने आए कई संदिग्ध नाम, बेटे बृजेश पर CBI की नजर

कोलकाता: शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार तापस मंडल की डायरी से कई संदिग्ध व्यक्तियों के बारे में खुलासा हुआ है। केंद्रीय एजेंसी को उसकी डायरी से बृजेश मंडल नाम के एक शख्स के बारे में पता चला है, जिसके नाम से करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है।

एजेंसी को पता चला है कि बृजेश कोई और नहीं बल्कि तापस का बेटा है। वह कहां है उसके बारे में जांच शुरू कर दी गई है। आवश्यकता पड़ने पर उसे भी हिरासत में लिया जा सकता है। उसकी डायरी में कुंतल घोष का भी नाम है जिसे कितने रुपये दिए गए हैं यह लिखा हुआ है। इसके अलावा गोपाल दलपति, सोमेन पाल, ए रॉय बर्मन, ए माईती सहित बृजेश मंडल के नाम रुपये का लेनदेन हुआ है।

यह भी पढ़ें-ईडी के छापों के बाद छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का अधिवेशन, सीएम ने लिया तैयारियों…

डायरी के पन्नों के जरिए केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने दावा किया कि इसमें शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार में हुए लेन-देन का पूरा ब्योरा है। यह जानकारी दी गई है कि पैसा किसे, कब और कितना दिया गया। कुल मिलाकर 3.82 करोड़ रुपये के लेन-देन का ब्यौरा डायरी के पन्ने में है, जिसे लेकर सीबीआई की टीम जांच में जुटी है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version