देश Featured

Solan: सोलन में बादल फटने से भारी तबाही, चार की मौत, तीन लापता

शिमला: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में सोमवार को बादल फटने (cloudburst in solan) से अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण कम से कम सात लोग जिंदा दफन हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। यह आपदा राज्य की राजधानी से लगभग 60 किलोमीटर दूर धवला उप-तहसील के जादोन गांव में रविवार रात करीब 1.30 बजे हुई। अधिकारियों ने कहा कि चार शव बरामद कर लिए गए हैं और पांच को बचा लिया गया है। तीन लापता लोगों का पता लगाने के लिए ऑपरेशन जारी है। ये भी पढ़ें..Weather Update: भारत के कई हिस्सों में अगले दो दिनों में जमकर बरसेंगे बादल मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ने कहा कि बादल फटने के कारण (cloudburst in solan) सात लोगों की मौत की खबर सुनकर उन्हें दुख हुआ है. उन्होंने एक बयान में कहा, ''शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. हम इस कठिन समय में आपका दर्द और दुःख साझा करते हैं। हमने अधिकारियों को इस कठिन अवधि के दौरान प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता सुनिश्चित करने और प्रदान करने का निर्देश दिया है। बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और पहाड़ी राज्य में कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)