देश Featured

Kullu Cloudburst: कुल्लू में बादल फटने से भारी तबाही, डेढ़ दर्जन मकान टूटे, कई मवेशी बहे

कुल्लू: कुल्लू की गड़सा घाटी में मंगलवार सुबह बादल फटने (Kullu Cloudburst) से भारी तबाही हुई है। डेढ़ दर्जन से अधिक मकान क्षतिग्रस्त हो गये हैं। कई मवेशी भी बाढ़ की भेंट चढ़ गये हैं। पटवारी मौके के लिए रवाना हो गए हैं, जो रिपोर्ट तैयार कर उपायुक्त को सौंपेंगे। घटना मंगलवार सुबह करीब 4 बजे हुई जब पंचनाला में बादल (Kullu Cloudburst) फट गया। बादल फटने से अचानक आई बाढ़ की जानकारी मिलते ही पूरी घाटी में दहशत का माहौल हो गया। ग्रामीण अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। बादल फटने से आई बाढ़ में पांच घर पूरी तरह डूब गए, जबकि करीब 15 घर क्षतिग्रस्त हो गए. बाढ़ में दो पुल भी बह गये। उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि बादल फटने (Kullu Cloudburst) से गड़सा-मनियार सड़क कई स्थानों पर टूट गई है। बादल फटने (Kullu Cloudburst) से निजी और सरकारी जमीन को भी नुकसान पहुंचा है. बादल फटने से दो पुल बह गए हैं और कुछ मवेशियों के भी बहने की खबर है। उन्होंने कहा कि पटवारी मौके पर पहुंच गए हैं और नायब तहसीलदार भुंतर मौके के लिए रवाना हो गए हैं। kullu-weather-cloudburst ये भी पढ़ें..देवदार के जंगलों के बीच लुभाएंगे रंग-बिरंगे फूल, हमीरपुर में पौधरोपण...

राहत कार्य तेज करने के निर्देश

राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने सोमवार को आयोजित बैठक में राज्य में भारी बारिश से अत्यधिक प्रभावित मंडी, कुल्लू और लाहौल-स्पीति जिलों में किये जा रहे राहत उपायों की समीक्षा की। जगत सिंह नेगी ने बाढ़ से प्रभावित एवं विस्थापित लोगों की सहायता के लिए त्वरित एवं प्रभावी राहत एवं बचाव उपायों पर जोर दिया। उन्होंने आपदा में राहत के लिए राज्य सरकार द्वारा जारी नये दिशा-निर्देशों के अनुरूप समय पर राहत पहुंचाने तथा सभी उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होंने विस्थापित एवं प्रभावित परिवारों की जरूरतों को पूरा करने, दीर्घकालिक पुनर्वास कार्ययोजना पर काम करने और भविष्य में आपदाओं के प्रभाव को कम करने को भी कहा। उन्होंने भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त सड़कों, बिजली लाइनों और जल आपूर्ति योजनाओं की मरम्मत और बहाली में तेजी लाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान राजस्व मंत्री ने हिमाचल प्रदेश लोक सेवा गारंटी अधिनियम-2011 को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करने और लोगों को इसके बारे में जागरूक करने के निर्देश दिये। (अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)