Thursday, March 27, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeबिहारबिहारः 2 ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में चालक और खलासी...

बिहारः 2 ट्रकों की जबरदस्त भिड़ंत, दर्दनाक हादसे में चालक और खलासी की जलकर मौत

भभुआ: बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में गुरुवार की देर रात दो ट्रकों की आपस में हुई टक्कर में एक ट्रक के केबिन में आग लग जाने से ट्रक के चालक और खलासी (सह चालक) की मौत हो गई। मृतकों की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 19 पर बालू लदे ट्रक का चक्का टूट कर निकल गया। इसी बीच पीछे से आ रहा कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में ही फंस गए।

ये भी पढ़ें..यूपीः सपा के पूर्व मंत्री के आश्रम से मिला लापता युवती का शव, इंस्पेक्टर निलंबित

इसी दौरान बताया जा रहा है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक में आग लग गई और ट्रक के चालक और खलासी की जलने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद घटना स्थल पर पुलिस और दमकल टीम पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक ड्राइवर और खलासी की मौत हो गई। कुदरा के थाना प्रभारी शशिभूषण ने शुक्रवार को बताया कि केबिन में रखा कागज भी पूरी तरह जल गया है, जिस कारण अब तक मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा पूरे मामले की छानबीन की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि आरओबी के पास NH19 पर बालू लदे ट्रक का चक्का टूट कर निकल गया। पीछे से आ रहा कोयला लदे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे कोयला लदे ट्रक के चालक और खलासी बुरी तरह ट्रक के केबिन में ही फंस गए। उस टक्कर से निकली चिंगारी से ट्रक में आग लग गई। देखते ही देखते पूरा केबिन जलने लगा और चालक और खलासी की ट्रक के अंदर ही जलकर मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह दोनों के शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें