जयपुरः राजधानी जयपुर समेत समूचे राजस्थान में पारा लगातार बढ़ रहा है। भीषण गर्मी (heat wave) से जनजीवन बेहाल है। गर्मी के कारण दोपहर होते-होते सड़कें सूनी हो जाती हैं। कई जिलों में पारा लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। बीते 24 घंटे में धाैलपुर का तापमान 48.5, श्रीगंगानगर का तापमान 48.3 और बीकानेर में 48.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। हालांकि सोमवार से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कुछ आराम मिल सकता है।
ये भी पढ़ें..माधुरी दीक्षित के बर्थडे पर पति श्रीराम नेने ने शेयर की प्यारी सी तस्वीर, कहा-आई लव यू..
रेड अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान विभाग ने आगामी 24 घंटे के लिए प्रदेश में भीषण गर्मी (heat wave) के लिए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इससे हीट वेव का असर रहेगा। इसके बाद पारे में हल्की गिरावट हाेने से गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। सोमवार से प्रदेश में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। प्रदेश में गर्मी का सितम 16 मई तक ऐसे ही चलता रहेगा। इसके बाद मौसम में हल्का सा बदलाव आ सकता है। 17 मई से प्रदेश के पश्चिमी राजस्थान व इससे सटे इलाकों में बादल गरजने के साथ के साथ तेज हवा चल सकती है। कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान के झुंझुनूं और पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ व श्रीगंगानगर जिले में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने के आसार हैं।
इन जिलों में आसमान से बरस रही आग
अजमेर में 44.7, भीलवाड़ा में 45, वनस्थली में 47.6, अलवर में 45.8, जयपुर में 45.6 , पिलानी में 47.3, सीकर में 44.5, कोटा में 46.2, बूंदी में 47, चित्तौड़गढ़ में 45.8, डबोक में 42, बाड़मेर में 46.3, पाली में 46.6, जैसलमेर में 47.4, जोधपुर में 45.4, फलौदी में 47.4, बीकानेर में 48.2, चूरू में 47.5, श्रीगंगानगर में 48.3, धौलपुर में 48.5, नागौर में 47, टोंक में 45, बारां में 46.8, डूंगरपुर में 42.3, हनुमानगढ़ में 47.8, जालोर में 45.1, सिरोही में 42.8, सवाई माधोपुर में 46.9, करौली में 47.9, और बांसवाड़ा में 46 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान मापा गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)