मध्य प्रदेश

MP: अगले चार दिन लू का अलर्ट, इन 20 शहरों में आज हो सकती है बूंदाबांदी

mp-weather-update

Bhopal: मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार प्रदेश में अगले चार दिन यानी 9 मई तक बारिश बादल और लू चलने की चेतावनी दी गई। बता दें, इंदौर-उज्जैन संभाग के जिलों में लू चलेगी, जबकि पूर्वी हिस्से में बूंदाबांदी की संभावना जताई जा रही है। वहीं इससे पहले प्रदेश के सात शहरों में दिन का तामान 42 डिग्री के पार दर्ज किया गया। 

मौसम विभाग ने दी जानकारी

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि, अभी ईरान के ऊपर एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस (Western Disturbance) एक्टिव है। वहीं, दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन और ट्रफ लाइन भी है। इन सबके चलते बादल भी छा रहे हैं। 6 मई को कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है जिसके चलते यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। वहीं, 7 मई को पश्चिमी मध्यप्रदेश में हीट वेव का भी अलर्ट है। इसके साथ ही बताया जा रहा है कि, पूर्वी हिस्से के कुछ जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की आशंका भी जताई जा रही है। जबकि 8 और 9 मई को भी गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। 

ये भी पढ़ेंः-Lok Sabha Elections 2024: राहुल गांधी का नामांकन रद्द करने की मांग वाली याचिका खारिज

इन शहरों में इतना रहा पारा

 बीते दिन ग्वालियर में 41.8 डिग्री पारा दर्ज किया गया। वहीं जबलपुर में 40.9 डिग्री, भोपाल में 40.3 डिग्री, इंदौर में 38.4 डिग्री और उज्जैन में 39.5 डिग्री सेल्सियस पारा दर्ज किया गया। वहीं मौसम विभाग ने सोमवार यानी 6 अप्रैल को भयानक गर्मी रहने का अनुमान लगाया है। बता दें, टीकमगढ़ में 42 डिग्री, खंडवा में 42.1 डिग्री, रीवा में 42.2 डिग्री, सीधी में 42.4 डिग्री, खजुराहो में 42.6 डिग्री, मलाजखंड में 42.8 डिग्री रहा। वहीं सिवनी, खरगोन, मंडला, दमोह, नौगांव और उमरिया में 41 डिग्री से ज्यादा तापमान दर्ज किया गया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)