Coal Scam Case: कोर्ट में पेश नहीं हुए आरोपित, सुनवाई टली

17

Coal Scam Case: रायपुर जिला एवं सत्र न्यायालय में गुरुवार को कोयला घोटाले मामले में सुनवाई के दौरान भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव सहित नौ लोग अनुपस्थित रहे, जिसके चलते न्यायाधीश ने मामले की अगली सुनवाई 6 जनवरी को तय की, साथ ही सभी पक्षों को उपस्थित रहने को कहा है।

गौरतलब है कि राज्य में हुए कोयला घोटाले को लेकर ईडी ने विशेष अदालत में मामला दर्ज कराया है, जिसे लेकर आज विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई होनी थी। बताया जाता है कि इस मामले में जेल में बंद आरोपियों को कोर्ट में उपस्थित होना था। जब उनके उपस्थित न होने की जानकारी माननीय न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत को दी गई तो उन्होंने तुरंत जेलर को कोर्ट में बुलाया और फटकार लगाई, जिसके बाद आरोपियों को जेल से ही रिहा कर दिया गया। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई।

ये भी पढ़ें..Dhamtari: खोए मोबाइल वापस मिलने पर खिले लोगों के चेहरे, पुलिस को दिया धन्यवाद

विशेष न्यायाधीश अजय सिंह राजपूत की अदालत में सुनवाई के दौरान भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव समेत नौ लोग अनुपस्थित रहे। तीसरी बार अनुपस्थित रहने पर कोर्ट ने देवेन्द्र यादव समेत नौ लोगों को कोर्ट में उपस्थित होने का नोटिस जारी किया था, लेकिन कोई भी कोर्ट में उपस्थित नहीं हुआ, जिसके बाद कोर्ट ने सुनवाई की अगली तारीख 6 जनवरी तय की है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)