जोधपुर: राजस्थान उच्च न्यायालय में बुधवार को रॉबर्ट वाड्रा से जुड़े मामले की सुनवाई 12 अगस्त तक टल गई है। समय अभाव के कारण इस मामले पर सुनवाई नहीं हो पाई। अब अगली सुनवाई 6 दिन बाद 12 अगस्त को होगी। कल ईडी की ओर से बहस शुरु हुई थी। अब 12 को मामले में आगे बहस होगी। हालांकि वाड्रा के वकील ने बहस पूरी कर ली थी।
इस मामले में हाईकोर्ट जस्टिस डॉ. पुष्पेन्द्र सिंह भाटी की कोर्ट में सुनवाई थी। बीकानेर जिले में जमीन की खरीद फरोख्त में हुए घोटाले को लेकर ईडी ने राबर्ट वाड्रा को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की हाईकोर्ट से एक प्रार्थना पत्र के जरिए अनुमति मांग रखी है। वाड्रा से जुड़े मामले में सुनवाई लंबे अरसे से टलती आ रही थी। इस मामले में पिछले सप्ताह लगातार तीन दिन सुनवाई चली। 29 जुलाई को समय अभाव के चलते सुनवाई टल गई थी।
मामले में वाड्रा से जुड़ी कम्पनी स्काइ लाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड व बिचौलिए महेश नागर की ओर से पेश विविध आपराधिक याचिका 482 पेश की थी जिस पर कोर्ट ने वाड्रा सहित सभी आरोपियों की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। जिसके बाद ईडी ने याचिका में एक अर्जी पेश कर वाड्रा सहित अन्य आरोपियो को गिरफ्तार कर पूछताछ करने की जरूरत बताई थी। इस अर्जी पर लम्बे समय से सुनवाई लम्बित थी।
यह भी पढ़ेंः-10 दिन की ईडी हिरासत में लिए गए यस बैंक को करोड़ों का चूना लगाने वाले गौतम थापर
पिछले सप्ताह सोमवार को जस्टिस पुष्पेन्द्रसिंह भाटी की कोर्ट में यह मामला सूचीबद्ध हुआ जिसमे इस अर्जी पर सुनवाई होनी थी। कोर्ट में इन मामले में दोनो पक्षो की सहमति के वाद मैरिट पर सुनवाई शुरू की थी। वाड्रा की ओर से पैरवी कर रहे विरिष्ठ अधिवक्ता केटीएस व कुलदीप माथुर ने इस मामले में मंगलवार को अपनी बहस पूरी कर ली थी। अब इस मामले में ईडी की ओर से एएसजी राजदीपक रस्तौगी बहस कर रहे है। जो आज भी जारी थी।