Lalu Yadav News: पासपोर्ट रिलीज करने की याचिका पर टली सुनवाई

0
25

रांची : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) को पासपोर्ट रिलीज करने से जुड़ी याचिका की सुनवाई शुक्रवार को टल गयी है। मामले को लेकर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होनी थी। दो अधिवक्ताओं जगत किशोर वर्मा और उज्जवल सहाय के निधन की वजह से सुनवाई टल गयी। अब मामले की अगली सुनवाई 14 जून को होगी।

ये भी पढ़ें..निर्जला एकादशी पर श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर की भगवान विष्णु…

लालू प्रसाद यादव (Lalu prasad yadav) के अधिवक्ता प्रभात कुमार ने बताया कि लालू की किडनी खराब है। सिंगापुर में उन्हें किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सिंगापुर के एक अस्पताल में अपॉइंटमेंट लेना है। इसके लिए पासपोर्ट का अप-टू-डेट होना अनिवार्य है। इस वजह से अदालत से पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की गई है, ताकि उसे रिन्यूअल कराने के बाद डॉक्टर का अपॉइंटमेंट लिया जा सके। उन्होंने बताया कि आज मामले में सुनवाई होनी थी लेकिन कंडोलेंस के वजह से सुनवाई टल गयी।

उल्लेखनीय है कि चारा घोटाले मामले में सुनवाई के दौरान सीबीआई की विशेष अदालत ने लालू का पासपोर्ट जब्त कर लिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)