Elvish Yadav Bail Hearing Postpon: एल्विश यादव के लिए उनकी गिरफ्तारी बहुत भारी पड़ने वाली है। हड़ताल के कारण सोमवार को गौतमबुद्धनगर जिला न्यायालय में किसी भी मामले की सुनवाई नहीं होगी। 17 मार्च के बाद अब एल्विश यादव को 18 मार्च की रात भी जेल में बितानी होगी।
वकीलों की हड़ताल के कारण सुनावई टली
उम्मीद थी कि एल्विश यादव की गिरफ्तारी के बाद उनके वकील सोमवार को जिला अदालत में जमानत याचिका दायर करेंगे, लेकिन 18 मार्च को सूरजपुर स्थित जिला अदालत में वकीलों की हड़ताल के कारण किसी भी मामले की सुनवाई नहीं हो रही है।
FIR दर्ज ना करने पर अधिवक्ताओं में आक्रोश
जिला दीवानी एवं फौजदारी बार एसोसिएशन गौतमबुद्धनगर की ओर से जारी पत्र के मुताबिक 18 मार्च को बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी की बैठक हुई थी, इसमें प्रस्ताव पारित करते हुए बताया गया कि साथी अधिवक्ता जगतपाल भाटी उर्फ डब्बू के पुत्र के साथ हुई घटना को लेकर दनकौर पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है। इससे वकीलों में काफी आक्रोश है।
अधिवक्ताओं ने पुलिस की इस कार्रवाई की कड़ी निंदा की। पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर आक्रोश व्यक्त करते हुए अधिवक्ता 18 मार्च को पूरे दिन न्यायिक कार्य नहीं करेंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)