Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला किया...

आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई पूरी, कोर्ट ने फैसला किया सुरक्षित

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद आजम खान की जमानत अर्जी पर सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित कर लिया है। खान के वकीलों व सरकारी वकील की दलीलें सुनने के बाद जस्टिस राहुल चतुर्वेदी की बेंच ने निर्णय सुरक्षित किया है। ऐसी उम्मीद है कि इस मामले में अगले सप्ताह कोर्ट अपना निर्णय दे।

सपा सांसद को जमानत अगर हाईकोर्ट इस मामले में दे भी देती है तो भी वह जेल से बाहर नहीं आ सकेंगे। क्योंकि सीतापुर जेल में बंद आजम खान कई अन्य मामलों में भी जेल मे बंद है। मामले के अनुसार आजम पर आरोप है कि उन्होंने वर्ष 2019 में शत्रु सम्पत्ति पर कब्जा रखा है। इस घटना को लेकर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। याची ने इसी मामले में जमानत अर्जी दाखिल की थी।

यह भी पढ़ें-टीजीटी-पीजीटी के सामान्य अभ्यर्थी 6 दिसम्बर तक भरें ऑनलाइन विकल्प

आजम खान के वकीलों ने इस आरोपों को बेबुनियाद बताया और कोर्ट में कहा कि उसे बेवजह राजनीतिक कारणों से फंसाया गया है। जबकि सरकार की तरफ से कहा गया कि आजम खान ने अवैध तरीके से शत्रु संपत्ति को कब्जा किया है। यही नहीं शत्रु संपत्ति को कब्जा कर जौहर विश्वविद्यालय परिसर में नियम विरुद्ध तरीके से शामिल किया गया है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद अपना फैसला सुरक्षित कर लिया है। अदालत का फैसला अगले हफ्ते आने की उम्मीद है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें