Jalaun News : दो माह पहले शहर के पीएल कमला मेमोरियल हास्पिटल में गर्भवती की प्रसव के समय गलत सर्जरी करने के मामले में जांच चल रही थी। वहीं, रिपोर्ट में शिकायत सही पाए जाने पर जिला प्रशासन ने अस्पताल की सेवाओं पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कमेटी ने जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी के समक्ष प्रेषित की है।
मनमानी ठंग से किया ऑपरेशन
शहर के मुहल्ला बजरिया निवासी शोएब सिद्धीकी की 25 वर्षीय पत्नी अजरा को प्रसव पीड़ा होने पर शहर के कमला मेमोरियल हास्पिटल में दो माह पहले भर्ती कराया गया था। प्रसव के दूसरे दिन प्रसूता की हालत बिगड़ने पर उसे झांसी रेफर किया गया। जहां बच्चे दानी में खराबी आने की बात कहकर उसके शरीर से बच्चेदानी अलग कर दी गई।
ये भी पढ़ें: Bihar Road Accident : जोरदार बाइक की टक्कर में युवक की मौत, तीन घायल
Jalaun News : प्रशासन ने स्वास्थ्य सेवाओं पर लगाई रोक
हालांकि, प्रसव के बाद नवजात बच्ची बिल्कुल ठीक है। शिकायत प्रसूता के पति ने डीएम और सीएमओ डा. नरेंद्र देव शर्मा से की थी। शिकायत के बाद मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की थी। जांच रिपोर्ट में एसडीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसीएमओ शामिल थे। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर हॉस्पिटल की सेवाओं को बंद कर दिया गया है।