मीरजापुरः छानबे विकास खंड के बजट प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर निःशुल्क वितरित की जाने वाली किताबें कबाड़ी को बेचने का आरोप लगा है। इसका वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो वायरल होने के बाद बीएसए ने खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं। बीएसए ने संबंधित प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित भी कर दिया है।
खंड शिक्षा अधिकारी ने लगाई फटकार
दरअसल, छानबे विकास खंड के ग्राम पंचायत बजटा स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक लाल बहादुर ने नए सत्र में विद्यालय के बच्चों को वितरित की जाने वाली किताबों के साथ ही पुरानी किताबों व अन्य कागजात को कबाड़ी के हाथों बेच दिया। मामला प्रकाश में आते ही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने खंड शिक्षा अधिकारी छानबे राजेश श्रीवास्तव को जांच का आदेश दिया है। खंड शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय पहुंचकर जांच की और प्रधानाध्यापक को फटकार लगाई।
खंड शिक्षा अधिकारी राजेश श्रीवास्तव ने बताया कि नए सत्र की किताबें कबाड़ी के यहां बेचने का मामला ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और ग्रामीणों ने पकड़ा था। सारी किताबें स्कूल में जमा हैं। अगर शिक्षक ने गलत किया है तो उसे सजा मिलेगी। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।
यह भी पढ़ेंः-Punjab: पंजाब के 40 अस्पतालों का नवीनीकरण करेगी सरकार, 19 जिलों में बनेंगे…
बीएसए अनिल कुमार वर्मा ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी की जांच रिपोर्ट के आधार पर प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)