कोलकाता: बर्दवान जिले के शक्तिगढ़ स्टेशन पर गुरुवार देर रात लोकल ट्रेन और मालगाड़ी की आमने-सामने की टक्कर में लोकल ट्रेन का एक कमरा पटरी से उतर कर पलट गया। हालांकि गनीमत रही कि इस कमरे में ड्राइवर केविन था और उसमें ज्यादा यात्री नहीं थे, जिससे किसी को चोट नहीं आई। बाकी के कमरे रेलवे ट्रैक पर सकुशल रुक गए थे, जिससे सभी की जान बाल-बाल बच गई।
इस संबंध में अभी तक रेलवे की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है लेकिन बताया गया है कि इस घटना के कारण हावड़ा-बर्दवान मेन और कॉर्ड लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई है। बर्दवान से हावड़ा जा रही लोकल ट्रेन शक्तिगढ़ स्टेशन के पास एक मालगाड़ी से टकरा गई। सूत्रों ने बताया है कि डायवर्जन के वक्त दोनों ट्रेनें एक ही ट्रैक पर आ गई थीं। हालांकि दोनों ट्रेनों के चालकों ने समय रहते ब्रेक लगा दिए, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी और टक्कर के बाद मालगाड़ी का एक डिब्बा और लोकल ट्रेन का चालक डिब्बा रेलवे ट्रैक से नीचे गिर गया।
लोकल ट्रेने रद्द
इस हादसे के चलते डाउन शक्तिपुंज एक्सप्रेस बुधवार रात 12:54 बजे से आसनसोल स्टेशन पर खड़ी है। डाउन मोकामा पैसेंजर रात 10:21 बजे गलसी स्टेशन पर रुकती है और डाउन कुंभ एक्सप्रेस रात 10:54 बजे झारखंड के मधुपुर स्टेशन पर रुकती है। डाउन मिथिला एक्सप्रेस रात 11:30 बजे चित्तरंजन स्टेशन पर रुकी जबकि डाउन जोधपुर एक्सप्रेस शाम 4:34 बजे झारखंड के पारसनाथ रेलवे स्टेशन पर रुकी।
यह भी पढ़ेंः-cyclone mocha: बांग्लादेश-म्यांमार में मचा सकता है तबाही, जानिए भारत के किन राज्यों को करेगा प्रभावित
दोपहर 3:55 बजे से डाउन शिप्रा एक्सप्रेस धनबाद स्टेशन पर खड़ी है। इसी तरह हावड़ा बर्दवान और बर्दवान हावड़ा के बीच चलने वाली लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। यानी उन्हें गंतव्य से पहले किसी स्टेशन पर रोका जा रहा है और वापस खदेड़ा जा रहा है। इससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)