प्रदेश राजस्थान क्राइम

15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल गिरफ्तार

RISHWAT

 

जयपुर: राजस्थान में भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) टीम बांसवाड़ा ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को पुलिस चौकी भैरूछाड कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा के हेड कांस्टेबल को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो टीम आरोपित पुलिस हेड कांस्टेबल से पूछताछ करने में जुटी है।

भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बांसवाडा माधोसिंह ने बताया कि शंकर लाल (52) निवासी तलवाडा जिला बासवाडा हाल हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी भैरूछाड कुशलगढ जिला बांसवाड़ा को 15 हजार रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में रिछवानी कुशलगढ जिला बांसवाड़ा की रहने वाली एक महिला किका मईडा ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय बांसवाड़ा में शिकायत दर्ज करवाई थी कि 14 सितम्बर को किसी भूमि विवाद के चलते राकेश पिता वालू मईडा से झगड़ा हो जाने पर उसकी रिपोर्ट पुलिस थाना कुशलगढ पर दी गई थी और वहीं राकेश द्वारा भी पीड़िता सहित अन्य के खिलाफ झगड़े का मामला थाने में दर्ज करवाया गया था।

यह भी पढ़ें-बिहार: महादलित समुदाय के 500 लोगों को दबंगों ने वोट देने से रोका

जिसकी जांच-पड़ताल शंकर लाल हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी भैरूछाड कुशलगढ़ जिला बांसवाड़ा द्वारा की जा रही है। आरोपित शंकर लाल हेड कांस्टेबल पीड़िता से इस मामले में गंभीर धारा को हटाने एवं जेल नहीं भेजने सहित नाम निकालने की एवज में 20 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। इस पर भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो ने 26 अक्टूबर को शिकायत के सत्यापन के दौरान आरोपित हेड कांस्टेबल शंकर लाल ने पीड़िता से पांच हजार रुपये की राशि ली। जिस पर बुधवार को भ्रष्टचार निरोधक ब्यूरो टीम ने ट्रेप की कार्रवाई को अंजाम देते हुए शंकर लाल हेड कांस्टेबल पुलिस चौकी भैरूछाड पुलिस थाना कुशलगढ जिला बांसवाड़ा को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।