Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइम100 रुपये व मोबाइल के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट,...

100 रुपये व मोबाइल के लिए दोस्त को उतारा मौत के घाट, आरोपित गिरफ्तार

balaghat-crime

बालाघाट: लालबर्रा के अमोली में गुरुवार को अपना ढाबा के पास खामघाट बम्हनी निवासी धनेन्द्र पुत्र रेवाराम बिसेन की हत्या मामले में शुक्रवार को उसके परिचित पनबिहरी निवासी 23 वर्षीय अर्पित उर्फ अक्कु पुत्र कमलेश कटरे और पलाकामठी निवासी 22 वर्षीय इमरसन उर्फ इम्मु पुत्र लुपेन्द्र कटरे को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने 100 रुपये और मोबाइल के लिए धनेन्द्र की पत्थरों से मारकर हत्या कर दी थी।

घटनाक्रम का खुलासा करते हुए कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डावर ने शुक्रवार को घटना से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, लालबर्रा थाना प्रभारी अमित भावसार और कोतवाली थाना प्रभारी कमल सिंह गेहलोत उपस्थित थे।

शराब पीने का आदी था धनेन्द्र – 

खामघाट बम्हनी निवासी धनेन्द्र का काफी पहले नागपुर में एक्सीडेंट होने के कारण उसका बांया पैर टूट गया था। तलाकशुदा धनेन्द्र शराब पीने का आदि था। जो 19 अप्रैल की रात नशे में अपना ढाबा की ओर गया था, जहां उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो जाने के कारण वह अपना ढाबा में ही सो गया था। सुबह अर्पित और इमरसन, अपना ढाबा में शराब पीने के पहुंचे थे। जहां परिचित होने से धनेन्द्र बिसेन उनके पास आया।

पुलिस के डर से धनेन्द्र को मारा –

जहां अर्पित और इमरसन ने, धनेन्द्र के काम धाम करने से उसके पास पैसा होने की सोचकर लूट की योजना बनाई और धनेन्द्र के पास जाकर ढाबा में चोरी करने की बात कहकर उसकी जेब में हाथ डालकर उसके पास रखे 100 रूपये और मोबाइल को छिन लिया। जिसमें अर्पित और इमरसन के साथ धनेन्द्र की झूमाझटकी भी हुई। इसी दौरान धनेन्द्र ने एक पत्थर अर्पित के पेट में मार दिया। जिससे आवेशित अर्पित और इमरसन ने उसी पत्थर से उसके चेहरे और पैर पर दे मारा। जिसे बाद उन्हें लगा कि धनेन्द्र पुलिस में रिपोर्ट करेगा, यह सोचकर दोनो ने उसकी पत्थर से चेहरे पर बार-बार हमला कर धनेन्द्र की हत्या कर दी।

ये भी पढ़ें..DELHI: साकेत कोर्ट में फायरिंग, वकील के भेष में आए शख्स…

घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर शव बरामद किया था। जिसमें पुलिस ने चिकित्सीय परामर्श के बाद मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया था। जिसमें लालबर्रा पुलिस ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विवेचना के दौरान दोनों ही आरोपियों से धनेन्द्र की बातचीत होने की जानकारी मिलने पर जब पुलिस ने उन्हें उठाकर पुलिसिया अंदाज में पूछताछ की तो दोनो ही आरोपी अर्पित और इमरसन ने धनेन्द्र की हत्या स्वीकार किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें