कोलकाता: पश्चिम बंगाल में इस साल माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या में भारी कमी दर्ज की गई है। कलकत्ता हाई कोर्ट के जस्टिस विश्वजीत बसु ने इसे लेकर चिंता जताई है। बुधवार को एक मामले की सुनवाई के दौरान उन्होंने राज्य के महाधिवक्ता सौमेंद्रनाथ मुखर्जी से कहा कि जिस तरह से माध्यमिक परीक्षार्थियों की संख्या घट रही है, उसे देखते हुए राज्य सरकार को अतिरिक्त सतर्क रहना होगा। कोर्स ठीक करने की जरूरत है। अगर इसे ठीक नहीं किया गया तो समस्या और बढ़ जाएगी। आप लोग इस पर जरूर ध्यान दें।
गौरतलब है कि इस साल छह लाख 98 हजार 724 छात्र ही माध्यमिक परीक्षा देंगे। हर साल यह संख्या 10 लाख से ज्यादा हुआ करती थी। इस बारे में जज ने कहा कि इस साल चार लाख परीक्षार्थियों की संख्या घटी है। राज्य सरकार को सोचना होगा कि ऐसा क्यों हुआ। राज्य सरकार नए सिरे से शिक्षकों की नियुक्ति की बात कर रही है, लेकिन शिक्षक किसे पढ़ाएंगे?
उल्लेखनीय है कि राज्य में नौवीं और दसवीं कक्षा में शिक्षकों की नियुक्ति में धांधली का मामला जस्टिस बसु की एकल पीठ में चल रहा है। बुधवार को भी इसी मामले की सुनवाई के दौरान जज ने उक्त टिप्पणी की।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)