Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआसान नहीं होगा HBTU से एमबीए करना, संस्थान ने बढ़ाई फीस

आसान नहीं होगा HBTU से एमबीए करना, संस्थान ने बढ़ाई फीस

HBTU News

HBTU MBA fees: हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) कराने वाला कानपुर का सबसे महंगा संस्थान बन गया है। हालांकि यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस के तौर पर शुरू किया गया है। आने वाले नए सत्र 2024-25 में एमबीए की फीस प्रति वर्ष दस हजार बढ़ाई जाएगी।

अब इस शैक्षणिक वर्ष में उम्मीदवारों को दो साल के कोर्स के लिए 2.60 लाख रुपये का भुगतान करना होगा। ये तो सिर्फ ट्यूशन फीस है। ये अभी तक तय नहीं हुआ है। आगामी 24 दिसंबर को होने वाली कार्यकारी परिषद की बैठक में इस पर मुहर लगनी है। यह जानकारी संस्थान के डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर ललित कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में एचबीटीयू में पांचवें स्कूल के रूप में स्कूल ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप एंड मैनेजमेंट की शुरुआत की गयी है। जिसके अंतर्गत बीबीए और एमबीए पाठ्यक्रम संचालित किये जाते हैं। बीबीए में 74 और एमबीए में 240 सीटें हैं। बीबीए में प्रवेश सीयूईटी यूजी के तहत दिया जाता है।

यह  भी पढ़ें-CBSE Board Exams 2023: 26 देशों में शुरू हुई CBSE बोर्ड की परीक्षाएं, 7,000 से अधिक बनाए गए परीक्षा केंद्र

एमबीए में एडमिशन के लिए CAT परीक्षा देनी होती है। हालांकि, नए सत्र से एमबीए में प्रवेश सीयूईटी मास्टर्स के माध्यम से लिए जाएंगे। इस बार एकेडमिक काउंसिल की बैठक में एमबीए की फीस बढ़ाने पर सहमति बनी है। समर्थक। ललित ने बताया कि अब तक पूरे साल की फीस 1 लाख 20 हजार रुपये थी, जिसे अब घटाकर 1 लाख 30 हजार रुपये कर दिया गया है। यह कोर्स सेल्फ फाइनेंस मोड पर संचालित किया जा रहा है। इसीलिए फीस बढ़ाई गई है। पिछले साल 220 सीटों की बढ़ोतरी हुई है। सभी विभागों की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं शुरू हो रही हैं। कोरोना के कारण सभी विभागों की परीक्षाओं का शेड्यूल गड़बड़ा गया था, जिसे अब नियमित कर दिया गया है। सभी विभागों की परीक्षाएं एक साथ शुरू होंगी और 29 से शीतकालीन अवकाश शुरू हो जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें