रांची: झारखंड के हजारीबाग (Hazaribagh) में शुक्रवार दोपहर एल्युमीनियम गलाने की एक फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई। धमाका इतना भीषण था कि फैक्ट्री की छत और दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं। इसकी आवाज करीब दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी राजीव कुमार ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
यह फैक्ट्री हज़ारीबाग शहर (Hazaribagh) से करीब छह किलोमीटर दूर दामोडीह में स्थित है, जहां एल्युमीनियम को पिघलाकर बर्तन बनाने में इस्तेमाल किया जाता है। इसके मालिक हजारीबाग (Hazaribagh) के सरदार चौक निवासी अवध कुमार गुप्ता हैं। बताया जा रहा है कि भट्ठी में एल्युमीनियम पिघलाते समय कोई विस्फोटक पदार्थ निकलने से धमाका हुआ है। हालांकि फैक्ट्री संचालक का कहना है कि हादसा आकाशीय बिजली गिरने से हुआ है, लेकिन स्थानीय लोगों और मृतकों के परिजनों का कहना है कि संचालक विस्फोट की असली वजह छिपा रहे हैं।
यह भी पढ़ेंः-झारखंड के 15 हजार से अधिक डाॅक्टर्स हड़ताल पर, एमरजेंसी सेवाएं रहेंगी चालू
मृतकों के नाम रंजीत ठाकुर और सुखदेव साहू हैं, जो सिरसी दामोडीह गांव के रहने वाले हैं। विस्फोट की घटना के बाद मौके पर सैकड़ों लोग जमा हो गये। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में सिर्फ दो मजदूर काम कर रहे थे और दोनों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच कराने और फैक्ट्री को आबादी वाले इलाके से दूर शिफ्ट करने की मांग की है। मारे गए मजदूरों के परिजनों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे की मांग की है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)