spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशHathras Stampede : हाथरस हादसे में SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

Hathras Stampede : हाथरस हादसे में SIT ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

Hathras Stampede : उत्तर प्रदेश के जनपद हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़ से 123 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर SIT ने मामले की जांच शुरु की। वहीं अब SIT ने हाथरस में हुई भगदड़ से जुड़ी अपनी गोपनीय रिपोर्ट भी सौंप दी है। जिसके बाद अब 128 लोगों से बातचीत के बाद रिपोर्ट को तैयार किया गया है।

रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई 

SIT की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि, किस तरह से सत्संग में हादसा हुआ था और इस हादसे में किसकी भूमिका सामने आयी है बता दें, इसी रिपोर्ट के आधार पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे की कार्रवाई कराएंगे। इस रिपोर्ट पर  सीएम योगी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को चर्चा के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि, आगरा के ADG अनुपमा कुलश्रेष्ठ और अलीगढ़ की डिविजनल कमिश्नर चैत्रावी ने संयुक्त रुप से यह रिपोर्ट तैयार की है।

FIR में नहीं बाबा का नाम 

इस मामले में इसी रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जा सकती है, SIT की रिपोर्ट 850 पन्नों की बताई जा रही है। बीते दिनों हाथरस में बाबा साकार हरि उर्फ सूरज पाल के सत्संग में भगदड़ मच जाने से 123 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी। इस मामले में अब तक बाबा के कई सेवादारों की गिरफ्तारी हो चुकी है, हालांकि, बाबा का नाम FIR में नहीं है।

ये भी पढ़ें: Kathua Terrorist Attack: कठुआ में 5 जवानों की शहादत पर राजनाथ सिंह दुखी, बताया क्या होगा अगला कदम 

मृतकों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा  

बता दें, उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये की राशि देने का ऐलान किया है। बता दें कि, बीते दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घटनास्थल पर गए थे। उन्होंने पीड़ितों के परिजनों को हर संभव आर्थिक सहायता प्रदान करने का आश्वासन भी दिया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें