Hathras stampede, हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले के थाना सिकंदराराऊ क्षेत्र के गांव रतिभानपुर में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। भगदड़ में मौत का आंकड़ा बढ़कर 121 पहुंच चुका है। कई लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है, इसलिए यह आंकड़ा और बढ़ सकता है। मृतकों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं। रात में ही शवों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया। फिलहाल पुलिस ने आयोजकों और सेवादारों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है।
हाथरस भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत
वहीं राहत विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है और 28 लोग घायल हैं। सभी घायलों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मृतकों में ज्यादातर करीब (112) महिलाएं शामिल हैं। हाथरस भगदड़ स्थल की जांच के लिए फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है। घटना ‘भोले बाबा’ द्वारा आयोजित सत्संग के दौरान हुई। फोरेंसिक टीम ने डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू कर दी है।
Hathras stampede: FIR में भोले बाबा का नाम नहीं
इस हादसे के बाद कार्यक्रम के मुख्य सेवादार के नाम से मशहूर वेद प्रकाश मधुकर समेत अन्य आयोजकों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (BNS), 2023 की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। हालांकि चौंकाने वाली बात यह है कि एफआईआर में भोले बाबा का नाम तक नहीं है।
ये भी पढ़ेंः-Hathras Stampede: जानें कांस्टेबल से कैसे बना ‘भोले बाबा’, अपराध से है पुराना नाता
एफआईआर के अनुसार, आयोजकों ने कार्यक्रम में लाखों लोगों के जुटने की बात छिपाते हुए करीब 80 हजार (श्रद्धालुओं) की भीड़ जुटाने की अनुमति मांगी थी। जिसके अनुसार, पुलिस और प्रशासन ने भीड़, शांति और यातायात का प्रबंध किया, लेकिन उक्त कार्यक्रम में ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने से स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई।
Hathras stampede: हादसे पर सीएम योगी सख्त
उधर इस हादसे को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सख्त रुख अपनाया है। सीएम योगी ने मंगलवार को कहा था कि हमारी सरकार इस घटना की तह तक जाएगी और साजिशकर्ताओं और जिम्मेदार लोगों को उचित सजा देगी। राज्य सरकार इस पूरी घटना की जांच कर रही है। हम इसकी तह तक जाएंगे और देखेंगे कि यह हादसा है या साजिश।