Home उत्तर प्रदेश Lucknow Ed Raid : Sahara India के ठिकानों पर ED की छापेमारी,...

Lucknow Ed Raid : Sahara India के ठिकानों पर ED की छापेमारी, खंगाले जा रहे दस्तावेज

lko-ed-raid

Lucknow Ed Raid : सुब्रत राय के निधन के बाद सहारा ग्रुप पर एक के बाद एक मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। वहीं एक बार फिर उप्र की राजधानी लखनऊ में Sahara India के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने दस्तक दी है। बुधवार की सुबह उनके राजधानी स्थित कई ठिकानों पर चिटफंड घोटाले से जुड़े मामले में ईडी की टीम ने  पहुंचकर जांच शुरु कर दी है।

Sahara India के दफ्तर में छापेमारी   

जानकारी के मुताबिक सहारा इंडिया के लखनऊ में कपूरथला में दफ्तर समेत कई ठिकानों पर आज सुबह सुरक्षा कर्मियों के साथ ईडी की टीम ने छापा मारा। इस दौरान दफ्तर परिसर के गेट का बंद कर अंदर ईडी के अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। एक साथ ईडी की कई टीमों की कार्रवाई से सहारा ग्रुप प्रबंधन में खलबली मच गई है।

ये भी पढ़ें:- MP Weather Update: एमपी के इन 7 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट, जानें कहां-कहां होगी बारिश

ईडी टीम के अधिकारी ने दी जानकारी  

जानकारी देते हुए छापेमारी की कार्रवाई में शामिल ईडी टीम के एक अधिकारी ने बताया कि, यह कार्रवाई कोलकाता की चिटफंड कंपनी में घोटाले से जुड़ी है। बताया जा रहा है कि, कोलकाता की चिटफंड कंपनी के तार सहारा ग्रुप से जुड़े हैं। हालांकि, इसके पुख्ता साक्ष्यों को लेकर छापेमारी की कार्रवाई चल रही है। बता दें, अभी इस कार्रवाई की जद में कई और लोगों के आने की उम्मीद है। फिलहाल, सहारा ग्रुप के ठिकानों पर दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। इस संबंध में आधिकारिक तौर पर अभी कोई बयान जारी नहीं किया गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version