Hathras stampede: हाथरस भगदड़ में 100 से अधिक की मौत, CM योगी ने दिए जांच के आदेश

0
35
hathras- stampede

Hathras stampede, हाथरसः उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में मंगलवार को सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र स्थित रतिभानपुर में सत्संग के बाद मची भगदड़ में अब तक 100 से अधिक लोगों की जान चली गई है। इस दर्दनाक घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योदी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताया है।

Hathras stampede: 100 से ज्यादा लोगों की मौत

एटा के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने कहा कि हादसे में 116 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। प्रशासन अब भी घटना में कुल कितने लोगों मौत हुई है, इसके आंकड़े जुटा रहा है। फिलहाल मृतकों की संख्या अभी बढ़ सकती है। उन्होंने बताया कि घटना की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है। डीएम आशीष कुमार ने कहा कि सत्संग की अनुमति एसडीएम ने दी थी। ऐसे में सवाल उठता है कि उन्होंने सत्संग स्थल पर भीड़ का अनुमान क्यों नहीं लगाया। प्रवेश-निकास स्थल की जांच क्यों नहीं की गई।

जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित

बता दें कि सत्संग का आयोजन बाबा नारायण साकार हरि उर्फ ​​साकार विश्व हरि उर्फ ​​भोले बाबा ने किया था। डीएम ने कहा कि वहां कानून व्यवस्था के लिए ड्यूटी लगाई गई थी। अंदर की व्यवस्था उन्हें (बाबा को) खुद करनी थी। हादसे के बाद से बाबा गायब है।

डीएम ने बताया कि सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के मुगलगढ़ी एक गांव में सत्संग के बाद जब लोग बाहर निकलने लगे तो भगदड़ मच गई। हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। यह घटना कैसे हुई, इसकी जांच के लिए उच्चस्तरीय कमेटी गठित की गई है। प्रशासन की प्राथमिकता घायलों और मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद मुहैया कराना है।

आर्थिक सहायता की घोषणा

मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

ये भी पढ़ेंः-Hathras Stampede: हाथरस में सत्संग के दौरान मची भगदड़, अब तक 50 की मौत, हॉस्पिटल के बाहर बिखरी पड़ी लाशें

घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने सरकारी आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और पल-पल की रिपोर्ट के लिए उन्होंने प्रदेश सरकार के तीन मंत्रियों असीम अरुण, संदीप सिंह और लक्ष्मी नारायण चौधरी, मुख्य सचिव और डीजीपी को घटनास्थल पर भेजा है और लगातार उनसे संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए हैं कि घटना का जो भी दोषी होगा, उसे बख्शा नहीं जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं जिला प्रशासन ने आम लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 05722227041 और 05722227042 जारी किए हैं।

Hathras stampede: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया दुख

इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर दिल दहला देने वाली है। मैं अपने परिजनों को खोने वालों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान हाथरस हादसे में मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की और कहा कि ‘मैं आश्वासन देता हूं कि पीड़ितों को हर संभव मदद मुहैया कराई जाएगी।’

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here