प्रदेश देश उत्तर प्रदेश Featured फोटो राजनीति

हाथरस कांड विरोध: प्रदर्शनकारियों पर कहीं चलीं लाठियां तो कहीं रस्सियों से जकड़े गए, देखें तस्वीरें

HATHRAS VIRODH

हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस की बिटिया के साथ दरिंदगी और उसके बाद हुई उसकी मौत को लेकर देश भर में आक्रोश है। घटना को लेकर जगह-जगह धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं और आरोपियों को जल्द सख्त सजा की मांग की जा रही है। वहीं दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में इलाज के दौरान मौत के बाद विपक्षी पार्टियों ने योगी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।

बुधवार को नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन के पास हाथरस गैंगरेप के विरोध के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस कर्मियों ने हिरासत में ले लिया।

लखनऊ में बुधवार को हाथरस गैंगरेप के विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिसकर्मियों ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को रस्सियों से खींचा।

हाथरस में पुलिस ने परिजनों की मर्जी के बगैर गैंगरेप पीड़िता का जबरन बीती देर रात अंतिम संस्कार कर दिया। अलीगढ़ के अस्पताल में हालात बिगड़ने के बाद पीड़िता को दिल्ली लाया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस पर पहले केस को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगा था, लेकिन बीती रात परिवार की गैरमौजूदगी में जिस तरह पीड़िता का अंतिम संस्कार किया गया उससे यूपी पुलिस के व्यवहार पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

हाथरस के चंदपा क्षेत्र की अनुसूचित जाति की सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता बिटिया की मौत की खबर जैसे ही मंगलवार को सुबह यहां लोगों को पता चली तो उनमें गम और गुस्सा देखा गया। लोगों ने हाथरस शहर में कई स्थानों पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया और जुलूस निकाले।

हाथरस कांड पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को जबरन हिरासत में लेते हुए पुलिसकर्मी

विरोध-प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाया।

बुधवार को लखनऊ में वीवीआईपी गेस्ट हाउस के सामने हाथरस गैंगरेप मामले के विरोध में सीएम योगी आदित्यनाथ के आवास पर जाने की कोशिश करने पर पुलिस कर्मियों ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया।

नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन के पास हाथरस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस कर्मियों द्वारा हिरासत में लिए जा रहे कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता।

हाथरस में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की, नई दिल्ली में उत्तर प्रदेश भवन के पास।

बता दें, हाथरस की बेटी के साथ पहले तो हैवानों की दरिंदगी और फिर पुलिसवालों की अमानवीयता से पूरे देश में आक्रोश है। अब हाथरस केस में जांच के लिए एसआईटी का गठन हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश के बाद गृह सचिव भगवान स्वरूप की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय एसआईटी टीम मामले की जांच करेगी। एसआईटी में दलित और महिला अधिकारी भी शामिल हैं। इस मामले में सभी चारों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है।