Thursday, December 26, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदेशहरियाणा के नरेंद्र ने दो बार माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा बनाया...

हरियाणा के नरेंद्र ने दो बार माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा बनाया विश्व रिकॉर्ड

गुरुग्रामः हरियाणवीं युवा पर्वातारोही दक्षिण अफ्रीका में पर्वतारोहण के क्षेत्र में अपना लोहा लगातार मनवा रहे हैं। इन युवा पर्वारोहियों के जोश और जज्बे के आगे सब चोटियां छोटी पड़ रही हैं। हाल ही में गुरुग्राम के नरेंद्र नरेंद्र घेऊ ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटी माउंट किलिमंजारो 5 हजार 895 मीटर (19 हजार 341 फीट) पर तिरंगा फहराया। विशेष बात यह है कि उसने यहां 5 दिन में लगातार दो बार पर्वतारोहण कर एक नया रिकॉर्ड बनाया है।

मूलरूप से हिसार जिले के गांव मिगनी खेड़ा के रहने वाले नरेंद्र घेऊ पिछले 8 साल से परिवार के साथ गुरुग्राम में रह रहे हैं। उन्होंने 26 दिसंबर को दोपहर बाद 2.30 बजे चढ़ाई शुरू की और 28 दिसंबर की शाम 6 बजे किलिमंजारो पर तिरंगा फहराया। इसके बाद 29 दिसंबर को दोपहर बाद 2 बजे वापस किलिमंजारो नेशनल पार्क लौटे। इसी दिन एक घंटा आराम करने के पश्चात नरेंद्र ने सायं 3 बजे फिर से चढ़ाई शुरू की। अगले दिन 30 दिसंबर को 2:30 बजे लगातार दूसरी बार नरेंद्र ने माउंट किलिमंजारो पर तिरंगा फहरा दिया। इस तरह से वे लगातार दो बार किलिमंजारो पर चढ़ाई करके तिरंगा फहराने वाले पर्वतारोही बनें। नरेंद्र नरेंद्र घेऊ ने दावा किया है कि उनसे पहले आज तक दुनिया में किसी भी पर्वतारोही ने मांउट किलिमंजारों पर पांच दिनों में लगातार दो बार चढ़ाई नहीं की है। इसलिए यह उसका रिकॉर्ड बना है।

21 दिसम्बर को नरेंद्र हुए थे रवाना

पर्वतारोही नरेंद्र घेऊ 21 दिसंबर 2021 को दक्षिण अफ्रीका के लिए रवाना हुए थे। जो लक्ष्य वे चले थे उसे पूरा किया। नरेंद्र कुमार ने दक्षिण अफ्रीका की एक निजी एजेंसी के जरिये पवर्तारोहण किया। एजेंसी की ओर से ही नरेंद्र को गाइड और चढ़ाई के दौरान खाने-पीने सहित मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध कराई। इस पर साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक खर्च हुए हैं।

यह भी पढ़ेंः-IND vs SA 2nt: संकट में टीम इंडिया, 50 रन के अंदर तीन विकेट गिरे, पुजारा-रहाणे फिर फेल

राष्ट्रीय स्तर के जूडो खिलाड़ी भी हैं नरेंद्र

बता दें कि नरेंद्र नरेंद्र घेऊ राष्ट्रीय स्तरीय के जूडो खिलाड़ी है। नरेंद्र ने माउंटेरिंग का बेसिक कोर्स मनाली के अटल बिहारी संस्थान व एडवांस माउंटेरिंग कोर्स दार्जिलिंग स्थित हिमालयन माउंटेरिंग संस्थान से किया था। सिक्किम में माउंट बीसी रॉय, मनाली में डीईओ टिब्बा समेत अन्य कई पहाड़ियों पर भी नरेंद्र घेऊ चढ़ाई कर चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें