Haryana News: हरियाणा सरकार ने महिलाओं को घर के नजदीक काम करने की बड़ी सुविधा देने का फैसला किया है। तृतीय और चतुर्थ श्रेणी की महिला कर्मचारियों को उनके मनचाहे जिलों में पोस्टिंग दी जाएगी। इसके लिए सरकार नीति बना रही है। वहीं रात्रि पाली में काम करने वाली सभी महिला कर्मचारियों को सुरक्षित परिवहन सुविधा भी मिलेगी। राज्य सरकार की इस योजना का सबसे ज्यादा फायदा महिला जेबीटी और टीजीटी को होगा।
सामाजिक सुरक्षा पेंशन में होगी बढ़ोतरी
राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने बुधवार को सदन में अपने अभिभाषण के दौरान भविष्य में सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी के भी संकेत दिए हैं। राज्यपाल के अनुसार, डीए और पेंशन को जोड़ने वाले वैज्ञानिक फार्मूले के आधार पर सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशन में बढ़ोतरी की जाएगी।
राज्य सरकार ने पिछले चुनाव घोषणा पत्र में तीन हजार रुपये तक मासिक पेंशन देने का वादा किया था, जिसे पूरा कर दिया गया है। इस बार भाजपा ने पेंशन में बढ़ोतरी को डीए यानी महंगाई भत्ते से जोड़ने का वादा किया था। महंगाई भत्ता बढ़ने के साथ ही पेंशन राशि में भी बढ़ोतरी होगी। हरियाणा में इस समय बुजुर्गों को तीन हजार रुपये मासिक पेंशन मिल रही है।
ये भी पढ़ेंः- Rajasthan: निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीना ने SDM को जड़ा थप्पड़, जानें पूरा मामला
अनुबंध कर्मचारियों को रोजगार की गारंटी
हरियाणा कौशल रोजगार निगम के तहत काम कर रहे एक लाख 20 हजार अनुबंध कर्मचारियों को उप सरकार ने रोजगार की गारंटी दी है। रोजगार गारंटी से संबंधित अध्यादेश सरकार पहले ही जारी कर चुकी है। इस अध्यादेश को सरकार मौजूदा विधानसभा सत्र के दौरान सदन में पेश करेगी। अध्यादेश के तहत अनुबंध कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति आयु यानी 58 साल तक रोजगार की गारंटी होगी। इससे पहले मनोहर सरकार अतिथि शिक्षकों को रोजगार की गारंटी देने का कानून बना चुकी है। इसी तर्ज पर अब अनुबंध कर्मचारियों के लिए भी कानून बनाया जाएगा।