प्रदेश हरियाणा

विश्व हृदय दिवस पर दौड़ा हरियाणा, सीएमओ ने विजेताओं को किया सम्मानित

भिवानी: विश्व हृदय दिवस के अवसर पर भिवानी में स्वास्थ्य कर्मियों की मैराथन हुई, जिसे भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने झंडी दिखाई और विजेताओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि फिट रहने के लिए हमें हर रोज एक घंटे फिजिकल एक्टिविटी करनी जरूरी है।

आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर दो अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। इसी के तहत बुधवार को विश्व हृदय दिवस पर देश भर में फिट इंडिया फ्रीडम टू रन का आयोजन किया गया। इस दौरान भिवानी के नागरिक अस्पताल से स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया।

यह भी पढ़ेंः-ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने हाईकोर्ट के अंदर खुद को मारी गोली, मौत

मैराथन दौड़ को सीएमओ डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने मुख्य अतिथि के तौर पर हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। वहीं सीएमओ ने मैराथन दौड़ के विजेताओं को ट्रॉफ़ी देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रघुबीर शांडिल्य ने कहा कि हमें स्वास्थ्य रहने व दिल को मजबूत रखने के लिए हर रोज एक घंटा फीजिकल एक्टिविटी के लिए निकालना चाहिए। वही उन्होंने कहा कि बच्चों को इंडोर मोबाइल गेम से बाहर निकाल कर उन्हें भी फिजिकल एक्टिविटी की तरफ आकर्षित करना होगा। उन्होंने कहा कि देश में हृदय रोग के मरीज साल दर साल बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज के समय में फास्ट फ़ूड का प्रचलन अधिक हो गया है, ऐसे में इस तरह के भोजन से बचना चाहिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)