spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणापुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ी लाखों की शराब, कंटेनर छोड़कर भागा चालक

पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ी लाखों की शराब, कंटेनर छोड़कर भागा चालक

Haryana: फतेहाबाद पुलिस ने नेशनल हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक बंद बॉडी कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कंटेनर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। शहर थाना फतेहाबाद प्रभारी एसआई ओमप्रकाश ने बताया कि शहर थाना फतेहाबाद के अंतर्गत हुडा पुलिस चौकी की टीम एचसी मंदीप के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ के लिए गश्त के दौरान भूना रोड फ्लाईओवर के पास मौजूद थी।

Haryana: अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया चालक

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटेनर में भारी मात्रा में शराब भरी हुई है और यह सिरसा से हिसार की तरफ जा रही है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने हिसार-सिरसा बाईपास पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद पुलिस को सिरसा की तरफ से एक बंद बॉडी कंटेनर आता दिखाई दिया। आगे पुलिस की नाकाबंदी देखकर चालक ने कंटेनर को थोड़ी दूरी पर रोक दिया और कंटेनर को वहीं छोड़कर अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़ेंः-रक्षक बना भक्षकः लोकल ट्रेन में पुलिस होमगार्ड ने की युवती के साथ छेड़छाड़, गिरफ्तार

कंटेनर जब्त कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

पुलिस ने आबकारी निरीक्षक सुरेंद्र कुमार की मौजूदगी में कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें से विभिन्न ब्रांडों की 635 बोतल विदेशी शराब और 5568 बोतल विदेशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने कंटेनर व शराब को जब्त कर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है।जांच अधिकारी एएसआई तेजपाल का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें