spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana News : युवक को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट ,...

Haryana News : युवक को जिंदा जलाकर उतारा मौत के घाट , मंदिर में मिला शव

Haryana News : बहादुरगढ़ में एक युवक को जिंदा जलाकर मार दिया गया। युवक का अधजला शव यहां के शिव मंदिर में मिला है। आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या करके शव को मंदिर में फैंककर सबूत मिटाने की कोशिश की गई है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने जांच आरंभ कर दी है।

अधजला शव मिलने से फैली सनसनी      

बहादुरगढ़ की कबीर बस्ती स्थित शिव पार्वती हनुमान मंदिर में बुधवार सुबह एक युवक का अधजला शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। कॉलोनी के लोग पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे, तो वहां अधजला शव देखकर घबरा गए। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए। पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया, जो जांच में जुटी हुई है।

Haryana News : हत्या की जताई जा रही आशंका

मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। मृतक की उम्र 25 से 30 वर्ष के बीच आंकी जा रही है। पुलिस को संदेह है कि युवक की हत्या कहीं और कर शव को मंदिर परिसर में लाकर जलाया गया है। शव की स्थिति को देखते हुए मामले को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः- Acharya Satyendra Das: राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास का निधन

सूचना मिलते ही मौके पर डीसीपी मयंक मिश्रा, एसीपी राजेंद्र कुमार, सीआईए-1 से इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार व एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू की। डीसीपी मयंक मिश्रा के अनुसार मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के पुलिस थानों को सूचित कर दिया गया है। आवासीय क्षेत्रों में भी लोगों से पूछताछ की जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें