Monday, March 17, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeहरियाणाHaryana News : कार में मिली युवक की लाश , जांच में...

Haryana News : कार में मिली युवक की लाश , जांच में जुटी पुलिस

Haryana News : झज्जर जिला में कलानौर रोड पर सड़क किनारे खड़ी एक कार में एक युवक मृत अवस्था में मिला। वह जिला जींद का था, लेकिन पिछले कुछ समय से झज्जर में एक किराए के मकान में रह रहा था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। झज्जर सदर थाना पुलिस को रविवार देर रात राहगीरों से सूचना मिली कि, कलानौर रोड स्थित मंदिर के निकट सड़क किनारे खड़ी एक कर में एक युवक मृत अवस्था में है।

शव का कराया गया पोस्टमार्टम      

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पंचनामा तैयार करके झज्जर से बुलाए फॉरेंसिक विशेषज्ञों से भी जांच करवाई गई जिन्होंने आवश्यक सुबूत जुटाए। मृतक की पहचान के लिए उसके कपड़ों में मिले कागजातों और कार में मिले दस्तावेजों को खंगाला गया। जिनके आधार पर युवक की पहचान जींद जिला के गांव मोरखी के प्रदीप के रूप में हुई। पूछताछ से पता चला कि, प्रदीप कुछ दिन से झज्जर में ही एक किराए के घर में रहता था।

ये भी पढ़ेंः- विराट कोहली ने BCCI के इस नए नियम पर जताई नाराजगी, कह डाली बड़ी बात

मामले की जांच में जुटी पुलिस    

वह रात के समय कलानौर रोड स्थित मंदिर के पास किन परिस्थितियों में क्यों पहुंचा और उसकी मृत्यु किन कारणों से हुई इसका खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। फिलहाल शव को सामान्य अस्पताल झज्जर के शव गृह में रखवाया गया है। मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। उनके बयानों, प्राथमिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें