भिवानीः राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द बुधवार को भिवानी जिले के स्वप्रेरित आदर्श गांव सुई पहुंचे। उन्होंने लगभग 25 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का उद्घाटन किया। इस मौके पर राष्ट्रपति ने कहा कि बेटियों को आगे बढ़ाने में हरियाणा की अहम भूमिका है। हरियाणा किसानों और जवानों की धरती है। उल्लेखनीय है कि सुई को आदर्श गांव बनाने में सेठ श्रीकिशन जिंदल की अहम भूमिका है। उन्होंने गांव को गोद लिया। स्कूल, झील, आठ पार्क, गलियां, सोलर प्लांट की स्थापना कराई। राष्ट्रपति ने इस निर्माण को जनता को समर्पित किया।
ये भी पढ़ें..मोदी कैबिनेट के अहम फैसले, PM ग्राम सड़क योजना के अगले फेज़ को मंज़ूरी, गावों में पहुंचेगी 4जी सेवा
राष्ट्रपति ने कहा कि हरियाणा में हर परिवार में एक किसान और एक जवान मिल जाता है। हरियाणा ने जय जवान-जय किसान की संस्कृति को आगे बढ़ाया है। हरियाणा की बेटियों ने दुनिया में देश का नाम ऊंचा किया है। सुषमा स्वराज, गीता, बबीता फौगाट, विनेश, साक्षी मलिक और कल्पना चावला ने आकाश की ऊंचाइयों को चूमा है। राष्ट्रपति कोविन्द ने कहा कि हाल ही में ओलंपिक विजेता खिलाड़ी पुरस्कृत हुए हैं। इनमें 22 प्रतिशत खिलाड़ी अकेले हरियाणा के रहे।
उन्होंने अपने संबोधन में हरियाणा के ओलंपिक मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा और पहलवान सज्जन सिंह का भी जिक्र किया। राष्ट्रपति ने हरियाणा सरकार की 205 स्वप्रेरित गांव बनाने के निर्णय की सराहना की। सेठ श्रीकिशन जिंदल के परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि अपने गांव की मिट्टी से प्रेम करने वाले लोग ही ऐसा कर सकते हैं। राष्ट्रपति ने हरियाणा के सपूत सर छोटूराम के संघर्ष को याद करते हुए लोगों को 24 नवंबर को सर छोटूराम की जयंती की अग्रिम बधाई दी।
इस मौके पर आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सुई में मुक्केबाजी और एथलेटिक्स अकादमी बनाए जाने की घोषणा की। साथ ही गांव सुई से दाग रोड और गांव सुई से बीरण रोड बनवाने का वादा किया।ग्राम पंचायत की 50 एकड़ जमीन पर औद्योगिक क्लस्टर बनाने पर सहमति जताई। उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने इसका स्वागत करते हुए कहा कि वन क्लस्टर वन प्रोडक्ट योजना 150 ब्लॉकों में शुरू होगी। समारोह में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद धर्मबीर सिंह, कृषि मंत्री जयप्रकाश दलाल, भिवानी विधायक घनश्याम सर्राफ, बवानीखेड़ा विधायक विशंबर वाल्मीकि आदि मौजूद रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)