Haryana: स्वर्णिम विजय दिवस पर 51 शहीदों की वीरांगनाएं सम्मानित

0
19

Haryana: 1971 में पाकिस्तान पर भारत की जीत की 52वीं वर्षगांठ के अवसर पर शनिवार को जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त डॉ. मनोज कुमार ने शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। हरियाणा पुलिस की टुकड़ी ने हथियार झुकाकर सलामी दी। जिले के 51 शहीदों की वीरांगनाओं को भी सम्मानित किया गया है।

शहीदों का बलिदान स्मरणीय

उपायुक्त ने कहा कि भारतीय सेना की अतुलनीय उपलब्धि को पूरा देश विजय दिवस के रूप में मना रहा है। शहीद देश की अमूल्य धरोहर हैं। शहीदों का बलिदान स्मरणीय है, उनका जीवन हमारे लिए प्रेरणादायक है। उन्होंने देश की सीमाओं पर तैनात सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों को नमन करते हुए एवं शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि राज्य सरकार ने सैनिकों एवं पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए प्राथमिकता के आधार पर अनेक कल्याणकारी योजनाएं लागू की हैं।

यह भी पढ़ेंः-अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, मेरठ से बाप-बेटे गिरफ्तार

देश की अस्मिता की रक्षा के लिए सीमा पर तैनात हमारे योद्धाओं के कारण ही आज हम सुरक्षित हैं। भारत देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए एक सजग प्रहरी के रूप में अपना योगदान दे रहा है। जिला सैनिक बोर्ड की ओर से कर्नल कुलदीप सिंह दलाल, आर्मी कैंटीन प्रभारी कर्नल सुरेंद्र मलिक सहित सैनिक बोर्ड कर्मचारी धर्मबीर, सुरेश शर्मा, विजय, कृष्ण, धर्मबीर, रेखा, सुंदर तथा हिंदू कॉलेज व जीवीएम कॉलेज के एनसीसी कैडेट्स ने पुष्प गुच्छ भेंट दी। वीर शहीदों की शहादत को नमन किया।

विजय दिवस के अवसर आयोजित की गई रैली

सेना भर्ती कार्यालय रोहतक द्वारा विजय दिवस के अवसर पर गोहाना के देवीलाल स्टेडियम में पूर्व सैनिक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में जिले के सभी पूर्व सैनिकों ने भाग लिया।रोहतक से आए एआरओ भूपेन्द्र सिंह व अन्य अधिकारियों ने पूर्व सैनिकों की समस्याओं को सुना और उनका मौके पर ही समाधान किया। उन्होंने रैली में सैनिकों से जुड़ी तमाम योजनाओं के स्टॉल लगाकर पूर्व सैनिकों को योजनाओं के बारे में जागरूक भी किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)