गुरुग्रामः नूंह में भड़की हिंसा (Gurugram violence) की आग सोहना के बाद गुरुग्राम तक पहुंच गई। गुरुग्राम में बुधवार को फिर ताजा हिंसा देखी गई। यहां के खांडसा रोड के पटौदी चौक पर कई मांस की दुकानों, कबाड़ की दुकानों और फर्नीचर मरम्मत की दुकानों पर हमला किया गया, जबकि सेक्टर-70 में कई झोपड़ियों में आग लगा दी गई।
कई दुकानों को किया आग के हवाले
हालांकि, अग्निशमन अधिकारियों ने दावा किया कि किसी भी घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इससे पहले मंगलवार को लोगों के एक समूह ने बादशाहपुर इलाके में करीब चार भोजनालयों और कबाड़ की दुकानों में आग लगा दी थी। अलग-अलग गाड़ियों में पेट्रोल की बोतलें लेकर आए 200 से ज्यादा लोगों ने उनमें आग लगा दी। पलवल में भी सांप्रदायिक हिंसा भड़क उठी और 25-30 से ज्यादा झुग्गियां जला दी गईं।
ये भी पढ़ें..Nuh Violence: हर तरफ बरसते पत्थर और फायरिंग.. नूंह हिंसा में बचकर आए लोगों सुनाई आपबीती
पुलिस ने कहा कि 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई और गुरुग्राम के सेक्टर 57 इलाके में एक धार्मिक स्थल को आग लगा दी गई, जिससे हिंसा पड़ोसी नूंह जिले तक फैल गई। ताजा घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस ने जनता से शहर में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब न करने की अपील की है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि, “हिंसा की खबरों के बीच, पूरे गुरुग्राम में मुख्य जगहों पर पुलिसकर्मियों को तैनात कर दिया गया है। एसपी ने कहा लोग 112 डायल करके किसी भी हिंसा के बारे में गुरुग्राम पुलिस को जा कर सकते हैं।”
अब तक 6 की मौत
बता दें कि यह हिंसा (Nuh Violence) ब्रज मंडल शोभा यात्रा के दौरान पुन्हाना में पथराव के बाद हुई थी। उपद्रवियों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया। स्थिति को देखते हुए नूंह में फरीदाबाद, पलवल और गुरुग्राम जिलों से अतिरिक्त पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए। रात करीब 11 बजे अर्धसैनिक बलों ने फ्लैग मार्च किया। धार्मिक स्थल पर फंसे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
रात 12 बजे के बाद खत्म हुई शांति वार्ता में कोई सहमति नहीं बनने पर मंगलवार को दोबारा बैठक बुलाई गई है। नूंह में फैली हिंसा के बाद अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें दो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। जबकि 50 से ज्यादा लोगों की घायल होने की सूचना है। हिंसा के हरियाणा के जिलों में धारा 144 लगा दी गई है। साथ ही इंटरनेट सेवाएं भी बद कर दी गई है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)