Haryana Election Result 2024: चुनावी राज्य हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। मतगणना 8 अक्टूबर यानी मंगलवार को होगी। फिलहाल ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सुरक्षित रख दिया गया है। हरियाणा के पंचकूला जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के बाद ईवीएम (EVM) को भी सुरक्षित स्ट्रांग रूम में रख दिया गया है।
8 अक्टूबर को होगी मतगणना
दरअसल, पंचकूला की दो विधानसभा सीटों कालका और पंचकूला में शनिवार को मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो गई। इसके बाद पंचकूला विधानसभा के लिए सेक्टर एक के राजकीय महाविद्यालय और कालका विधानसभा के लिए सेक्टर 14 के कन्या महाविद्यालय को स्ट्रांग रूम बनाया गया है। यहां 8 अक्टूबर को मतगणना प्रक्रिया पूरी की जाएगी। यहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। राज्य पुलिस के जवानों के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा इनकी निगरानी की जा रही है।
सीसीटीवी (CCTV) से होगी स्ट्रांग रूम की निगरानी
स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी से भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी तरह की छेड़छाड़ न की जा सके। आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी शासित चुनावी राज्य हरियाणा की सभी 90 सीटों के लिए 8 अक्टूबर (8 October) को मतदान संपन्न हो गया था। मतदान के बाद आए एग्जिट पोल के रुझानों में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस बढ़त लेती दिख रही है, जबकि बीजेपी पिछड़ती दिख रही है।
ये भी पढ़ेंः- पटना से दिल्ली रवाना हुए राजद सुप्रीमो लालू यादव, लैंड फॉर जॉब मामले में कल कोर्ट में होगी पेशी
एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार
एक्जिट पोल्स में कांग्रेस की सरकार बनती दिखाई दे रही है। हरियाणा में बीजेपी (BJP) को 20 से 28 सीटें, जबकि कांग्रेस (Congress) को 50 से 58 सीटें जीतते दिखाया जा रहा है।’एक्सिस माई इंडिया’ ने बीजेपी को 18 से 28 सीटें और कांग्रेस को 53 से 65 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है, दैनिक भास्कर ने बीजेपी को 19 से 29 सीटें और कांग्रेस को 44 से 54 सीटें जीतने का अनुमान लगाया है। हालांकि, अंतिम नतीजे 8 अक्टूबर को मतगणना के बाद ही सामने आएंगे।