Vinesh Phogat, Haryana Election Results 2024: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के परिणाम आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के सामने आ रहे रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। रुझानों के मुताबिक, बीजेपी तीसरी बार सरकार बना सकती है। इस बीच भारत की दिग्गज पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने राजनीति के अखाड़े में जीत का परचम लहरा दिया है।
विनेश ने भाजपा के योगेश कुमार को 6000 वोटों से हराया
विनेश फोगाट ने जुलाना सीट पर भारी अंतर से जीत दर्ज की है। विनेश ने भाजपा के योगेश कुमार को 6015 वोटों से हराया। विनेश से हारने वाले उम्मीदवारों में WWE पहलवान कविता रानी भी शामिल हैं। विनेश को कुल 65080 वोट मिले, जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार योगेश को 59065 वोट मिले। जबकि मौजूदा विधायक और जननायक जनता पार्टी के उम्मीदवार अमरजीत सिंह को सिर्फ 2477 वोट मिले और वे 62603 वोटों से हार गए। अमरजीत चौथे स्थान पर रहे।
इंडियन नेशनल लोकदल के सुरेंद्र लाठर 10158 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। WWE पहलवान और आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार कविता को 1280 वोट मिले और वे पांचवें स्थान पर रहीं। दरअसल ओलंपियन पहलवान ने कांग्रेस को उस सीट पर जीत दिलाई, जहां पार्टी पिछले 19 सालों से हार रही थी, लेकिन इस बार विनेश ने कांग्रेस का लंबा इंतजार खत्म कर दिया है। पिछले चुनाव में कांग्रेस तीसरे नंबर पर थी। जुलाना में कांग्रेस ने 2005 के बाद पहली बार जीत दर्ज की है।
ये भी पढ़ेंः- Jammu Kashmir Election Result: महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने स्वीकार की हार, जानें- PDP का हाल
Vinesh Phogat को Bajrang punia ने दी जीत की बधाई
विनेश की जीत पर बजरंग पुनिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “देश की बेटी विनेश फोगट को उनकी जीत पर बधाई। यह लड़ाई सिर्फ जुलाना सीट के लिए नहीं थी, यह सिर्फ 3-4 अन्य उम्मीदवारों के साथ नहीं थी, यह सिर्फ पार्टियों के बीच की लड़ाई नहीं थी। यह लड़ाई देश की सबसे मजबूत दमनकारी ताकतों के खिलाफ थी। और इसमें विनेश विजयी हुईं।”
देश की बेटी विनेश फोगाट को जीत की बहुत बहुत बधाई।
यह लड़ाई सिर्फ़ एक जुलाना सीट की नहीं थी, सिर्फ़ 3-4 और प्रत्याशियों के साथ नहीं थी, सिर्फ़ पार्टियों की लड़ाई नहीं थी।
यह लड़ाई देश की सबसे मज़बूत दमनकारी शक्तियों के ख़िलाफ़ थी। और विनेश इसमें विजेता रही।#VineshPhogat… pic.twitter.com/dGR5m2K2ao
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) October 8, 2024
Vinesh Phogat को Paris Olympic Game में लगा था झटका
उल्लेखनीय है कि 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट को बड़ा झटका लगा है। पहलवान विनेश ने ओलंपिक में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग में हिस्सा लिया था। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह पक्की की, लेकिन फाइनल मुकाबला शुरू होने से पहले विनेश का वजन करीब 100 ग्राम बढ़ गया, जिसके कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)