Featured हरियाणा

Rishabh Pant: जलती कार से ऋषभ पंत निकालने वाले बस ड्राइवर और कंडक्टर को किया गया सम्मानित

देहरादूनः टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 30 दिसम्बर यानी शुक्रवार को मां से मिलने दिल्ली से रुड़की रुड़की के पास कार एक्सीडेंट हो गया था। हादसा इतना भीषणा था कि उनकी कार डिवाइडर से टकराने के बाद उसमें आग लग गई। इस सड़क हादसे में पंत गम्भीर रूप से घायल हो गए। पंत के सिर और पैर में काफी चोटें आई है। गनीमत ये रही है कि हादसे के वक्त मौके पर मौजूद हरियाणा रोडवेज बास के एक ड्राइवर और कंडक्टर ने पंत को जलती हुए कार से बाहर निकालकर उनकी जान बचाई और उन्हें तुरंत अस्पताल ले गए।

उनके इस नेक काम के लिए हरियाणा रोडवेज ने उन्हें खास सम्मान से नवाजा है। बस ड्राइवर सुशील कुमार और कंडक्टर परमजीत हरियाणा रोडवेज उन्हें एक प्रशंसा प्रत्र देने के अलावा शील्ड भी दी। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार भी इन दोनों को सम्मानित करेगी।

ये भी पढ़ें..Rishabh Pant के मददगार लोगों को उत्तराखंड पुलिस देगी ‘गुड सेमेरिटन’ अवाॅर्ड

इसके अलावा सड़क दुर्घटना के उपरांत ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की मदद करने (ड्राइवर और कंडक्टर) वालों को डीजीपी अशोक कुमार भी सम्मानित करेंगे। प्रदेश के डीजीपी अशोक कुमार ने यह घोषणा की है कि दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हुई सड़क दुर्घटना में घायल क्रिकेटर ऋषभ पंत की मदद करने को आगे आये हरियाणा रोडवेज चालक व परिचालक एवं अन्य स्थानीय लोगों को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार की 'गुड सेमेरिटन' स्कीम के अंतर्गत सम्मानित एवं पुरुस्कृत किया जाएगा।

https://twitter.com/ANI/status/1608981003091206144?s=20&t=CGhug30UMZ1JOTrUOkQgoQ

उन्होंने कहा कि किसी भी सड़क दुर्घटना के पीड़ित के लिए पहला एक घंटा यानी गोल्डन ऑवर बहुत महत्वपूर्ण होता है। उस एक घंटे में पीड़ित को आवश्यक उपचार मिलना बहुत महत्वपूर्ण है। आमजन में इस व्यवहार को प्रोत्साहित करने के लिए गुड सेमेरिटन स्कीम को लागू किया गया है।

पंत के कार से निकलते ही लग गई आग

वहीं कंडक्टर परमजीत ने कहा कि जैसे ही उन दोनों ने ऋषभ पंत को कार से बाहर खींचा, 5-7 सेकंड में कार में आग लग गई और वह कुछ ही देर में जलकर खाक हो गई। उन्होंने कहा, “उनकी पीठ में गंभीर चोट लगी थी। हमने उनके बारे में पूछा, तब उन्होंने कहा कि वे भारतीय टीम के क्रिकेटर ऋषभ पंत हैं।”

बस के चालक सुशील कुमार ने बताया कि घटना के वक्त कुछ लोग वीडियो बनाने में लगे थे और कोई पैसे उठा रहा था। कुछ बस वहाँ से गुजरी, लेकिन कोई नहीं रूका। उन्होंने कहा कि उन्होंने वीडियो बनाने वाले लोगों से भी ऐसा ना करने के लिए कहा। उधर, पैसे और बैग लेकर भागने की घटना से पुलिस ने इनकार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)