हरियाणा: CM खट्टर ने 131 करोड़ की आठ विकास परियोजनाओं को दी मंजूरी,

35

चंडीगढ़ :हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में शनिवार को चंडीगढ़ में राज्य की लगभग 131 करोड़ रुपए से अधिक की 8 विकास परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें लोक निर्माण विभाग व जनस्वास्थ्य विभाग की 2-2 तथा 3 फरीदाबाद मेट्रोपॉलिटन विकास अथॉरिटी की परियोजनाएं शामिल हैं।

मुख्यमंत्री शनिवार को यहां 10 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं की स्वीकृति बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने जींद जिले के डालमवाला गांव में नहर आधारित जल परियोजना को स्वीकृति प्रदान की। 13 करोड़ रुपये से अधिक की इस पेयजल परियोजना से बेहटवाला, खोखरी, हैबतपुर, मांडो गांवों सहित 5 गांवों की आबादी को अबाध पेयजल की सुविधा मिलेगी और हांसी शाखा से पानी की आपूर्ति की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने रोहतक शहर के गुरु नानकपुरा में वर्षा जल निकासी के लिए नया डिस्पोजल बनाने की स्वीकृति प्रदान की. इससे महाबीर कॉलोनी, संजय नगर आदि में जलभराव की समस्या से निजात मिलेगी और 23.75 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आएगी। फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण द्वारा स्थापित की जाने वाली 3 वर्षा कूप आधारित पेयजल योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई। ये तीन पेयजल परियोजनाएं 10 एमएलडी क्षमता की होंगी, जो यमुना नहर से सटे ग्राम भिकुला, मोथुका में स्थापित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें-Delhi riots 2020: कोर्ट ने डीसीपी को असत्यापित वीडियो पर कार्रवाई करने के दिए निर्देश

इन पर 51 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च होंगे। बैठक में एफएमडीए द्वारा करीब 16 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली सेक्टर 14/15 व 16/17 की मास्टर रोड बनाई जाएगी, जिस पर करीब 16 करोड़ रुपये की लागत आएगी. इसके अलावा रेवाड़ी सेक्टर 7 में पेयजल, सीवरेज और आंतरिक सड़कों के लिए भी स्वीकृति दी गई। इस पर करीब 9.50 करोड़ रुपये खर्च होंगे। साथ ही गुरुग्राम-फारुखनगर-झज्जर फोर लेन सड़क के सुधार की भी स्वीकृति दी। इस रूट पर करीब 17.25 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डीएस ढेसी, ​​एसीएस अनुराग रस्तोगी, एके सिंह, अरुण गुप्ता, मुख्य प्रशासक हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण अजीत बाला जोशी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी एफएमडीए ए.श्रीनिवास सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)