प्रदेश हरियाणा करियर

एचटेट परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ने पूरी की तैयारी

भिवानी: हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए हरियाणा विद्यालय शिक्ष बोर्ड ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। बोर्ड अध्यक्ष ने अधिकारियों को नकल रहित परीक्षाओं के संचालन को लेकर निर्देश जारी किए है। वही इसी के तहत आज बोर्ड परिसर में हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। बता दे एचटेट परीक्षा 18 व 19 तारीख को पूरे हरियाणा भर में आयोजित होगी।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि परीक्षा में अबकी बार एचटेट परीक्षा में एक लाख 87 हजार 951 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार भी परीक्षा गृह जिले में होगी। बोर्ड केंद्रों पर चाकचोबद व्यवस्था रहेगी, ताकि किसी प्रकार का बाहरी हस्तक्षेप ना हो।

यह भी पढ़ेंः-रिश्तों का कत्लः पैसों के लिए मां-बेटी ने अपने 2 रिश्तेदारों को जिंदा जलाया

बोर्ड चैयरमेन डॉ जगबीर सिंह ने बताया कि प्रदेश भर में 291 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जहां परीक्षा आयोजित होगी। हर जिला के उपायुक्त से निवेदन किया गया है कि वह धारा 144 लगा दी जाए, ताकि किसी प्रकार की नकल की सम्भवना ना रहे। परीक्षा के दौरान 146 उड़नदस्ते के बनाये गए है। बोर्ड चैयरमेन ने यह भी बताया कि परीक्षा गृह जिले में ही आयोजित होगी। किसी भी छात्र को दूसरे जिले में परीक्षा देने नहीं जाना होगा। जो भी सामान कोई परीक्षार्थी लाएगा उसे भी रखवाने की व्यवस्था सेंटर पर करने को कहा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)