Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशबाल विवाह रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों की तय होगी जिम्मेदारी

बाल विवाह रोकने के लिए जनप्रतिनिधियों की तय होगी जिम्मेदारी

 

 

चंडीगढ़: हरियाणा में बाल विवाह रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ कई योजनाओं को लेकर हरियाणा पूरे देश के सामने रोल मॉडल बन रहा है तो दूसरी तरफ बाल विवाह जैसी रुढ़िवादी परंपराएं आज भी चल रही हैं। आमतौर पर यह शादियां अक्षय तृतीया के अवसर पर होती हैं, जिसके चलते महिला आयोग अभी से इन्हें रोकने के लिए सक्रिय हो गया है।

हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनु भाटिया ने शुक्रवार को बताया कि पिछले एक साल के दौरान प्रदेश के 11 जिलों में बाल विवाह के 186 केस रिपोर्ट हुए थे। बगैर रिपोर्ट हुए केसों की संख्या इसमें शामिल नहीं है। राज्य के हिसार में सबसे अधिक 32 मामले तो फरीदाबाद में सबसे कम आठ केस सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि इस केसों को स्टडी करने से पता चला है कि इसके पीछे कुछ जातियों में रूढ़िवादी सोच, पुरानी परंपराएं आदि प्रमुख कारण हैं।

भाटिया ने बताया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को जिस तरह से जन आंदोलन बनाया गया है, अब बाल विवाह को रोकने के लिए अभियान चलाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि करनाल व सोनीपत जैसे जिलों में भी यह मामले सामने आना बेहद आश्चर्यजनक घटनाक्रम है। उन्होंने बताया कि वह खुद हिसार आदि समेत कई जिलों का दौरा कर चुकी हैं। अब इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए शहरी क्षेत्रों में पार्षदों तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सरपंचों, पंचायत सदस्यों तथा महिला प्रतिनिधियों को साथ लिया जा रहा है। जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र में होने वाली संदिग्ध शादियों के मामले में दूल्हा-दुल्हन की आयु को प्रमाणित करेंगे। उनके क्षेत्र में अगर किसी तरह से बाल विवाह की शिकायत आती है तो इसे रोकने के लिए काम करने वाली टीम की अगुवाई भी पार्षद अथवा सरपंचों द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि महिला आयोग ने प्रदेश में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए प्रोटक्शन आफिसर्स को निर्देश जारी किए गए हैं, वहीं उनकी कार्रवाई को भी सरल बनाने के लिए प्रयास किया जा रहा है। प्रोटक्शन ऑफिसर को ऐसे केसों में तवरित कार्रवाई के लिए दूसरे विभागों पर निर्भरता को कम किया जाएगा।

जिला का नाम बाल विवाह की संख्या

हिसार 32
फतेहाबाद 30
करनाल 25
कैथल 16
पलवल 15
जींद 15
रोहतक 15
सोनीपत 12
यमुनानगर 10
मेवात 08
फरीदाबाद 08

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें