spot_img
Homeचुनाव 2024Haryana Election Results: हरियाणा में कांग्रेस का बंटाधार, रुझानों में BJP ने...

Haryana Election Results: हरियाणा में कांग्रेस का बंटाधार, रुझानों में BJP ने लगाई हाफ सेंचुरी

Haryana Assembly Election Result 2024: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा की 90-90 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। हरियाणा के रुझानों में बड़ा उलटफेर हो गया है। हरियाणा के सामने आ रहे रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। सुबह साढ़े 11 बजे तक (साढ़े तीन घंटे की मतगणना में) आए रुझानों के मुताबिक, बीजेपी तीसरी बार सरकार बना सकती है।

भाजपा ने बुलाई महासचिवों की बैठक

हरियाणा में बीजेपी 50 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 34 सीटों पर आगे चल रही है। इनेलो एक सीट पर आगे चल रही है, जबकि बीएसपी भी 1 सीट पर आगे चल रही है। जबकि निर्दलीय 4 सीटों पर आगे चल रहे हैं। इस बीच बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मंगलवार शाम 5 बजे महासचिवों की बैठक बुलाई है।

विनेश फोगाट पीछे, सीएम नायब सिंह सैनी आगे

बता दें कि हरियाणा में भाजपा ने सीएम नायब सैनी के नाम पर चुनाव लड़ी है, वह अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस के मेवा सिंह से 3 हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं। वहीं जुलाना सीट से कांग्रेस की विनेश फोगाट भी पीछे चल रही हैं। यहां बीजेपी प्रत्याशी आगे हो गए हैं। इस बीच विनेश फोगाट काउंटिंग सेंटर पहुंच गई है।

ये भी पढ़ेंः- Jammu Kashmir Election Result 2024: नतीजे आने से पहले महाकाली की शरण में पहुंचे रविंदर रैना

अनिल विज (Anil Vij) ने कांग्रेस पर साधा निशाना

वहीं अंबाला सीट से भाजपा प्रत्याशी अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की जलेबी फैक्ट्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उनकी फैक्ट्री धू-धू कर जलेगी। यह तो शुरुआती अनुमान है, कुछ समय में उनकी हालत सबको दिख जाएगी। अनिल विज ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान में नफरत का समान बेचते हैं।

गौरतलब है कि हरियाणा में शनिवार को मतदान के तुरंत बाद आए एग्जिट पोल में बीजेपी को निराशा का सामना करना पड़ा। वहीं कांग्रेस के लिए ये एग्जिट पोल काफी सकारात्मक रहे। कांग्रेस 10 साल बाद सत्ता में वापसी करती दिख रही है। हालांकि, आज ही यह साफ हो पाएगा कि राज्य में कौन सी राजनीतिक पार्टी अपनी सरकार बनाने जा रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें) 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें