Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डएशियन पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ पूरा...

एशियन पेंट की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, जलकर खाक हुआ पूरा प्लांट

haryana asian paint factory fire

haryana asian paint factory fire: शहर के सोहना रोड पर धतीर गांव के पास स्थित एशियन पेंट कंपनी में सोमवार शाम लगी आग पर दमकल विभाग ने कई दमकल गाड़ियों की मदद से देर रात तक काबू पा लिया। भीषण आग के कारण कंपनी का एक प्लांट पूरी तरह जलकर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।

फायर ऑफिसर भागीरथ शर्मा ने बताया कि उन्हें सोमवार शाम करीब साढ़े सात बजे आग लगने की सूचना मिली थी। इस पर दमकल कर्मी गाड़ियां लेकर मौके पर पहुंचे। भीषण आग को देखते हुए फरीदाबाद, सोहना और गुरुग्राम से भी फायर ब्रिगेड बुलाई गई। रात करीब एक बजे आग पर काबू पाया जा सका। उन्होंने कहा कि प्लांट में अभी भी आग जल रही है, लेकिन यह नुकसानदेह नहीं है। क्योंकि प्लांट पूरी तरह से नष्ट हो चुका है। मौके पर दमकल की 16 से 18 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद देर रात आग पर काबू पाया। सामान बनाने वाली मशीन भी पूरी तरह नष्ट हो गयी है।

यह भी पढ़ें-Meerut: मेरठ के साबुन फैक्ट्री में जोरदार धमाका, 4 की मौत, कई घायल

एशियन पेंट कंपनी के कर्मचारी अनुज ने कहा कि कंपनी के घाटे के बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। कंपनी मालिक और मैनेजर आदि इसका आकलन करके ही बता सकते हैं। प्लांट पूरी तरह नष्ट हो गया है। प्लांट के अंदर रेजिन का निर्माण होता था, वहां दो बॉयलर भी थे, जो नष्ट हो गए हैं। उन्होंने बताया कि आग लगने के वक्त प्लांट में करीब 67 कर्मचारी थे, लेकिन आग लगने की सूचना मिलते ही अलार्म सायरन बज गया, जिससे सभी कर्मचारी प्लांट छोड़कर बाहर चले गए। जिससे कोई भी कर्मचारी घायल नहीं हुआ है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें