Haryana AQI level : बारिश के बाद प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। इसकी वजह से दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग की ओर से लागू किए गए ग्रैप-3 की बंदिशें की हटा दी गई हैं। अब सोमवार से दिल्ली में डीजल ट्रकों का प्रवेश शुरू हो गया है। इससे न केवल बहादुरगढ़-झज्जर बल्कि पूरे हरियाणा और पंजाब और राजस्थान के कुछ जिलों के लोगों को भी दिल्ली तक माल के ढुलान में सुविधा बहाल हो गई है।
2 सप्ताह में 2 बार लगाया गया ग्रैप-3
वहीं सीएक्यूएम ने ग्रैप-1 और 2 पर सख्ती से अमल करने को भी कहा है। दो सप्ताह में गै्रप-3 दो बार लगाया और हटाया जा चुका है। इससे पहले ग्रैप-3 की पाबंदियां 3 जनवरी को लगाई गई थी। इसके बाद जैसे ही प्रदूषण कम हुआ तो 6 जनवरी को बंदिशें हटा दी गई। इसी तरह दोबारा 9 जनवरी को गै्रप-3 लगाया गया और 12 जनवरी की शाम को यह पाबंदी हटा दी गई। हवा चलते रहने की वजह से जिला के कुछ क्षेत्रों में सोमवार को वातावरण कुछ साफ दिखाई दिया, लेकिन अभी भी प्रदूषण का स्तर लाल रंग में बना हुआ है।
ये भी पढ़ें: महाकुंभ पहुंचे तृणमूल विधायक Abhijeet Sinha, स्वामी अधोक्षजानंद से लिया आशीर्वाद
बहादुरगढ़ में 310 दर्ज किया गया AQI
सोमवार को बहादुरगढ़ में एक्यूआई 310 दर्ज किया गया। चिकित्सकों के अनुसार अस्थमा के मरीजों के लिए यह मौसम भी बेहद खतरनाक है। वहीं सीएक्यूएम की ओर से साफ कहा गया है कि, जिन उद्योगों और निर्माण और तोड़फोड़ परियोजनाओं को नियमों के उल्लंघन की वजह से बंदी का नोटिस दिया गया था। धूल उड़ने से रोकने के लिए वे अभी बंद ही रहेंगी। उप समिति के अनुसार समय-समय पर प्रदूषण के स्तर की समीक्षा की जाएगी और उसी के आधार पर गै्रप-3 और 4 के विभिन्न चरण लागू किए जाएंगे या हटाए जाएंगे। फिलहाल गै्रप-3 हटाया गया है।