Home हरियाणा Haryana Politics : तूफानों से खेलता हूं मैं…हमसे टकराने वालों का अंजाम…अनिल...

Haryana Politics : तूफानों से खेलता हूं मैं…हमसे टकराने वालों का अंजाम…अनिल विज

anil-vij

Haryana Politics : हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज नामांकन के आखिरी दिन अंबाला छावनी निकाय चुनाव में पार्टी के 32 प्रत्याशियों के नामांकन दाखिल करने पहुंचे। इस मौके पर विज ने अपनी जीत का भरोसा जताया और सभी प्रत्याशियों की जीत का दावा किया।

Haryana Politics : मैं तूफानों से खेलता हूं

मंच पर विज ने अपने परंपरागत अंदाज में विरोधियों पर निशाना साधा और एक शेर सुनाया, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं तूफानों से खेलता हूं, मैं खुद तूफान हूं, जो हमसे टकराते हैं, मैं उनके अंत का संदेश हूं।” उन्होंने कहा कि मैं यहां प्रत्याशियों के नामांकन के लिए आया हूं। सभी प्रत्याशियों को जीत का आशीर्वाद देने के साथ ही मेरा लक्ष्य 2047 तक विकसित भारत बनाने का है। एक सर्वे में पता चला है कि चुनाव के बाद मोदी जी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है और वे प्रदेश और देश के विकास के लिए नई-नई घोषणाएं कर रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः- CM Yogi ने यूपी विधानसभा के मुख्य द्वार का किया उद्घाटन, भित्तिचित्रों का भी हुआ अनावरण

Haryana Politics : मुझे बत्तीस आंखों की जरूरत…

उन्होंने कहा कि केंद्र में मोदी जी की सरकार है, लेकिन नगर परिषद की सरकार भी जरूरी है। जरूरी है कि राज्य में जिस पार्टी की सरकार है, नगर परिषद में भी उसी की सरकार हो, ताकि जनता तक बेहतर विकास योजनाएं पहुंच सकें। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने शहर के विकास के लिए कई सालों तक काम किया और हमने काफी तरक्की की है। हमारे द्वारा किए गए विकास कार्य खुद ही सब कुछ बयां करते हैं। लेकिन, हर क्षेत्र में काम करने के लिए मुझे बत्तीस आंखों की जरूरत थी, ताकि मैं हर पहलू पर ध्यान दे सकूं और हर जरूरत को पूरा कर सकूं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

Exit mobile version