Sunday, March 16, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणासरपंच सम्मेलन में कृषि मंत्री बोले- राज्य सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी...

सरपंच सम्मेलन में कृषि मंत्री बोले- राज्य सरकार आपके साथ हमेशा खड़ी है

यमुनानगरः जिला सरपंच एसोसिएशन ने जगाधरी के गुप्ता पैलेस में जिला स्तरीय सरपंच सम्मेलन का आयोजन किया। इस सम्मान समारोह में प्रदेश के कृषि मंत्री कंवर पाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। सोमवार को आयोजित इस कार्यक्रम में कृषि मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सरपंचों की मांगों को स्वीकार कर ऐतिहासिक फैसला लिया है।

सरपंचों को दिलाया भरोसा

इस फैसले से प्रदेश के सरपंचों में खुशी का माहौल है। उन्होंने बताया कि वे भी कई बार सरपंचों की मांगों को सरकार के समक्ष रख चुके हैं। सरकार की घोषणा के अनुसार अब सरपंच अपनी ग्राम पंचायतों में बिना ई-टेंडरिंग के 21 लाख रुपये तक के विकास कार्य करवा सकेंगे। उन्होंने सरपंचों को भरोसा दिलाया कि प्रदेश सरकार आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। उन्होंने कहा कि पंचायत प्रतिनिधियों की यह पूरी टीम आने वाले दिनों में हरियाणा का नक्शा बदलने का काम करेगी और आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश सरकार का साथ देते हुए कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

मंत्री कंवर पाल का व्यक्त किया आभार

जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने अपने संबोधन में कहा कि मंत्री कंवर पाल ने सरकार के ध्यान में लाया है कि जिन गांवों की पंचायतों की आय बहुत कम है या बिल्कुल नहीं है, उन्हें सरकार द्वारा अधिक धनराशि उपलब्ध करवाई जाए ताकि वे अपने गांवों में अधिक से अधिक विकास कार्य करवा सकें।

यह भी पढ़ेंः-झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने की पीएम मोदी से मुलाकात

इस अवसर पर जिला सरपंच एसोसिएशन के अध्यक्ष ठाठ सिंह व सरपंच एसोसिएशन प्रताप नगर के अध्यक्ष विजय कुमार मिंटू ने कहा कि मंत्री कंवर पाल ने हमारी मांगों को सरकार के समक्ष रखा है और हम हमारी मांगों को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेश सरकार के साथ-साथ मंत्री कंवर पाल का धन्यवाद व आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश सपरा, यमुनानगर विधायक घनश्याम दास अरोड़ा सहित जिला कार्यकारिणी के सदस्य, पदाधिकारी व सरपंच मौजूद रहे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें