Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशपंजाब चुनाव में होने वाले चुनावों के मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने उठाया...

पंजाब चुनाव में होने वाले चुनावों के मद्देनजर हरियाणा प्रशासन ने उठाया ये कदम

फतेहाबाद: पंजाब राज्य में 20 फरवरी को होने जा रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला फतेहाबाद में पंजाब सीमा के साथ लगते मुख्य मार्गों के नाकों पर चुनाव शांतिपूर्वक करवाने तथा जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं।

अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा ने दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 22 (1) व 23 (2) के अंतर्गत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए नियुक्त के आदेश जारी किए हैं। नियुक्त ड्यूटी मजिस्ट्रेट नाकों पर नशीले पदार्थ, अवैध शराब, अवैध हथियार व कैश पर अंकुश लगाने के लिए 20 फरवरी तक 12-12 घंटे के लिए पुलिस के साथ हाजिर रहेंगे।

जारी आदेश के अनुसार कुंदनी से सिंबल मार्ग पर लगाए गए नाके के लिए राजकीय कॉलेज के सह प्रधानाध्यापक रामनाथ व अमनदीप सिंह को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार से सिधानी से काहनगढ़ मार्ग पर नाके के लिए खंड शिक्षा अधिकारी राज सिंह व राजकीय कॉलेज भूना के सह प्राध्यापक अंकित कुमार, चांदपुरा से मुंदलिया मार्ग पर नाके के लिए राजकीय कॉलेज भूना के सह प्राध्यापक सोम शर्मा व भरत कुमार, बलियाला से कच्चा रास्ता सनियाना रोड पर नाके के लिए राजकीय कॉलेज भूना के प्राचार्य राम कुमार व राजकीय कॉलेज भूना के सह प्राध्यापक सुरेन्द्र कुमार, सरदारेवाला से हाकमवाला मार्ग पर नाके के लिए राजकीय कॉलेज भूना के सह प्राध्यापक छोटुराम व खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश कुमार, लधुवास से फरीदके मार्ग पर नाके के लिए मार्केट कमेटी डीएमईओ चरण सिंह गिल व खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक सहायक लेखराज, नंगल से तालवाला मार्ग पर नाके के लिए डीडीए डॉ. राजेश सिहाग व खंड कृषि अधिकारी विशाल कुमार, बिराबदी से लोहगढ़ मार्ग पर नाके के लिए नगर परिषद सचिव महावीर व डीडीएएच डॉ. काशी राम, पिलछिया से झनीर मार्ग पर नाके के लिए जिला कल्याण अधिकारी लाल चंद्र को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। इसके अलावा खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार, कृषि विकास अधिकारी सुमन रानी व राजकीय कॉलेज भूना की सह प्राध्यापक रीना को ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त करते हुए रिजर्व में रखा गया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर  पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें