Monday, March 31, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डHaryana: दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी और हिमाचल के आधा दर्जन लोगों...

Haryana: दर्दनाक सड़क हादसे में यूपी और हिमाचल के आधा दर्जन लोगों की मौत

Haryana, रेवाड़ीः हरियाणा के रेवाड़ी में दिल्ली रोड पर गांव मसानी के पास रविवार रात सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। हादसे में सात अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा उस समय हुआ जब एक पंक्चर कार में टायर बदलते समय पीछे से आ रही दूसरी कार से टकरा गई।

सड़क के किनारे खड़े थे सभी लोग

पुलिस के मुताबिक, हादसे में चार महिलाओं समेत छह लोगों की मौत हो गई। घायलों को रेवाडी और गुरूग्राम के निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद की रोशनी (58), नीलम (54), पूनम जैन (50), शिखा (40) के अलावा हिमाचल प्रदेश निवासी ड्राइवर विजय (40) और खरखरा निवासी सुनील (24) शामिल हैं। घायलों में यूपी के रोहित (24), अजय (35), सोनू (23), रजनी (46), खरखड़ा के मिलन (28), रेवाडी के गांव खरखड़ा निवासी बरखा (50) शामिल हैं।

रेवाडी पुलिस के मुताबिक, गाजियाबाद की अजनारा ग्रीन सोसायटी में रहने वाली शिखा, पूनम, नीलम, रजनी, रोशनी ड्राइवर विजय के साथ इनोवा में राजस्थान के खाटू श्याम के दर्शन करने गई थीं। रविवार रात ये सभी वापस लौट रहे थे। गांव मसानी के पास उनकी कार पंक्चर हो गई। ड्राइवर कार का टायर बदल रहा था और महिलाएं सड़क किनारे खड़ी थीं। इसी दौरान रेवाड़ी से धारूहेड़ा की ओर जा रही कार ने सभी को टक्कर मार दी।

यह भी पढ़ेंः-पीएम मोदी आज 1000 नमो दीदियों को सौंपेंगे ड्रोन, इन कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

5 दिन पहले ही हुआ था भयानक हादसा

आपको बता दें कि अभी 5 दिन पहले 6 मार्च को ही रेवाड़ी में एक और भीषण हादसा हुआ था, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई थी। यहां रोडवेज बस और कार के बीच टक्कर हो गई थी। हादसा रेवाडी-महेंद्रगढ़ रोड पर सीहा गांव के पास हुआ था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर(X) पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें